Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • जलीकट्टू प्रदर्शन में फंसे अश्विन को पुलिस ने पहुंचाया था घर

जलीकट्टू प्रदर्शन में फंसे अश्विन को पुलिस ने पहुंचाया था घर

चेन्नई : इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 मैचों की श्रृंख्ला से ऑफ स्पिनर आर अश्विन को आरामम दिया गया है, जिसके कारण अश्विन सोमवार को अपने घर चेन्नई पहुंचे. लेकिन अपने घर पहुंचने के दौरान अश्विन उस समय भारी मुश्किल में फंस गए जब उनकी गाड़ी जलीकट्टू के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों की […]

Cricketer, Ashwin Ravichandran, Jallikattu, Peaceful Protest, Sport News, Tamilnadu
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 06:52:04 IST
चेन्नई : इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 मैचों की श्रृंख्ला से ऑफ स्पिनर आर अश्विन को आरामम दिया गया है, जिसके कारण अश्विन सोमवार को अपने घर चेन्नई पहुंचे. लेकिन अपने घर पहुंचने के दौरान अश्विन उस समय भारी मुश्किल में फंस गए जब उनकी गाड़ी जलीकट्टू के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ में फंस गई. इस कंडीशन में अश्विन काफी डर गए जिसके कारण उन्होंने अपने दोस्तों और पुलिस कमिशनर को मदद के लिए फोन किया. 
 
 
कमिशनर के आदेश पर काफी संख्या में पुलिस बल क्रिकेटर  अश्विन के पास पहुंचा. उनके कुछ दोस्त भी उनके पास पहुंचे और उन्हें कार से निकाला. पुलिस कर्मी सुरक्षा के बीच अश्विन को वहां से पैदल मेट्रो स्टेशन तक ले गए. उसके बाद मेट्रो ट्रेन से अश्विन को उनके घर तक का पहुंचाया गया. 
 
इस घटना की पूरी जानकारी अश्विन ने ट्विटर पर दी. 23 जनवरी को किए गए ट्वीट में अश्विन ने घटना का जिक्र करते हुए एयरपोर्ट पुलिस को मदद के लिए धन्यवाद किया. बता दें कि बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया है, इसके चलते अश्विन अब कुछ दिन परिजनों के साथ आराम कर पाएंगे. अब वे सीधे बांग्लादेश के खिलाफ 9 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.

Tags