Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • वर्ल्ड कप: फाइनल में न्यूजीलैंड, प्रेशर गेम में अफ्रीका पस्त

वर्ल्ड कप: फाइनल में न्यूजीलैंड, प्रेशर गेम में अफ्रीका पस्त

वर्ल्ड कप 2015 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. रिकार्ड सातवीं बार सेमीफाइनल में खेल रहे न्यूजीलैंड ने ग्रांट इलियट की नाबाद 84 रन की पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 299 रन बनाकर लक्ष्य का हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस (82) और कप्तान एबी डिविलियर्स (65*) और डेविड मिलर (49) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से पांच विकेट पर 281 रन बनाए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2015 14:16:16 IST

ऑकलैंड. वर्ल्ड कप 2015 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. रिकार्ड सातवीं बार सेमीफाइनल में खेल रहे न्यूजीलैंड ने ग्रांट इलियट की नाबाद 84 रन की पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 299 रन बनाकर लक्ष्य का हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस (82) और कप्तान एबी डिविलियर्स (65*) और डेविड मिलर (49) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से पांच विकेट पर 281 रन बनाए.

दो घंटे खेल रुकने के कारण मैच को 50 ओवर की जगह 43 ओवर का कर दिया गया. डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 43 ओवर में 298 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के कैप्टन ब्रैंडन मैक्कुलम ने 26 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के की बदौलत 59 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने मुश्किल समय में 58 रनों पारी खेली. 

न्यूजीलैंड अब 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल में पूर्व चैंपियन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा. 

Tags