Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • तमिलनाडु के सियासी घमासान पर अश्विन ने ली फिरकी, बाद में कहा सियासत से लेना-देना नहीं

तमिलनाडु के सियासी घमासान पर अश्विन ने ली फिरकी, बाद में कहा सियासत से लेना-देना नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अपने राज्‍य तमिलनाडु की सियासत को लेकर कथित टिप्‍पणी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Ravichandran Ashwin, VK Sasikala, Tamil Nadu, Chief minister, Jayalalitha, O Panneerselvam
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2017 13:17:38 IST
चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अपने राज्‍य तमिलनाडु की सियासत को लेकर कथित टिप्‍पणी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. अश्विन ने तमिलनाडु में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद टिप्पणी करते हुए सोमवार को कहा कि राज्‍य में युवाओं के लिए जल्द ही 234 नौकरियां निकलने वाली हैं.
 
 
तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं. आर अश्विन का यह ट्वीट ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों के जरिए पार्टी महासचिव वीके शशिकला को अपना नेता चुनने के एक दिन बाद आया है. इस ट्वीट को 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स ने रीट्वीट किया और 12000 से ज्यादा लाइक भी मिले हैं.
 
मुख्यमंत्री बनना तय
अश्विन के इस ट्वीट को शशिकला पर टिप्पणी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद शशिकला का प्रदेश की मुख्यमंत्री बनना भी तय हो गया है. इसके बाद अश्विन ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि थोड़ी शांति रखिए, यह एक जॉब क्रिएशन मुहिम है. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं.
 
 
पद संभालने को कहा
शशिकला के मुताबिक निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम ने उनसे खुद मुख्यमंत्री पद संभालने को कहा है. लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की विश्वासपात्र रहीं शशिकला (59) उनके निधन के करीब दो महिने बाद ही राज्य सरकार में उनकी जगह लेने जा रही हैं. बता दें कि जयललिता का निधन दिसंबर 2016 में लंबी बीमारी के बाद हो गया था.

Tags