Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IndvsBan: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा के बीच होगी जंग !

IndvsBan: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा के बीच होगी जंग !

भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी से हैदराबाद में एकमात्र टेस्ट खेला जाना है. इस टेस्ट मैच में जहां भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी वहीं टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा में भी जंग देखने को मिल सकती है.

Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Virat Kohli, Team India, Bangladesh, test match, india vs bangladesh, cricket news, sports news
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2017 12:23:32 IST
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी से हैदराबाद में एकमात्र टेस्ट खेला जाना है. इस टेस्ट मैच में जहां भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी वहीं टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा में भी जंग देखने को मिल सकती है.
 
 
बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. वहीं इस टेस्ट में आईसीसी गेंदबाजों की शीर्ष रैंकिंग के लिए अश्विन और जडेजा के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है. आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिग में अश्विन शीर्ष पर कायम हैं तो जडेजा उनसे सिर्फ 8 अंक ही पीछे हैं.
 
अक्टूबर 2016 से नंबर वन
अश्विन अक्टूबर 2016 में इंदौर में न्यूजीलैंड पर 321 रन से मिली जीत के बाद से रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हैं. इस मैच में अगर जडेजा अपनी फिरकी का कमाल दिखाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो अश्विन को पछाड़ने में सफल हो जाएंगे. वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 14वें पायदान के साथ इस सीरीज में शामिल होने वाले तीसरे सर्वोच्च रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं. 
 
 
कोहली दूसरे स्थान पर
वहीं आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिग में दूसरे पायदान पर कायम भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 58 अंक पीछे हैं. कोहली इस अंतर में सुधार लाना चाहेंगे. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा 12वें, अजिंक्य रहाणे 15वें, मुरली विजय 27वें पायदान पर हैं.

Tags