Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IndVsBan Live: भारत का स्कोर 356 रन, मुरली के बाद कोहली ने भी जमाया शतक

IndVsBan Live: भारत का स्कोर 356 रन, मुरली के बाद कोहली ने भी जमाया शतक

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया शुरुआती झटके से उबर गई है. समाचार लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. मुरली विजय (37) और पुजारा (35) रन बनाकर खेल रहे हैं.

Murali Vijay, Virat Kohli, Team India, Bangladesh, Rajiv Gandhi International Stadium, hyderabad, test match, sports news, cricket news
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2017 03:19:31 IST
हैदराबाद : बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं. खेल खत्म होने तक क्रीज पर कप्तान विराट कोहली (111) और अजिंक्य रहाणे (45) रन बनाकर डटे हुए हैं.
 
इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मैदान में खेले जा रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
 
 
शरुआती झटका
टीम इंडिया को पहला झटका खेल शुरू होने के बाद चौथी ही गेंद पर लग गया. टीम के दो रनों के स्कोर पर ओपनर लोकेश राहुल (2) को तस्कीन अहमद ने बोल्ड किया.
 
मुरली-पुजारा ने संभाला
शुरुआती झटका लगने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने टीम की कमान संभाली. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार 178 रनों की साझेदारी निभाई. टीम को दूसरा झटका शतक के करीब बढ़ रहे पुजारा के रूप में लगा. पुजारा को (83) मेंहदी हसन ने अपनी गेंद पर रहीम के हाथों कैच आउट कराया.
 
मुरली का शतक
मुरली विजय एक छोर से डटे हुए थे और उन्होंने अपना शतक भी पूरी किया. शतक बनाने के बाद 234 रनों पर इस्लाम ने मुरली (108) को बोल्ड करते हुए टीम इंडिया को तीसरा झटका दे दिया.
 
 
कोहली ने भी ठोका शतक
इसके बाद कोहली और रहाणे ने टीम की बागडोर संभाली. खेल खत्म होने तक कोहली ने भी शतक ठोक दिया और रहाणे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
 
बता दें कि भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. पिछले मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को टीम से बाहर किया गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले गए है जिनमें से भारत ने 6 मैच जीते जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट खेल रहा है.

Tags