Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Ban: भारत की पहली पारी 687 रन पर घोषित, साहा ने भी जमाया शतक

Ind vs Ban: भारत की पहली पारी 687 रन पर घोषित, साहा ने भी जमाया शतक

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपनी पहली पारी 687 रनों पर घोषित कर दी है. कोहली के दोहरे शतक के बाद रिद्धिमान साहा ने भी शतक जमाया है.

virat kohli,  India v Bangladesh, Cricket, Live cricket score, Team India, IndvsBan,test match, sports news, Live score, Cricket live score,  Cricket news in Hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2017 07:06:58 IST
हैदराबाद: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपनी पहली पारी 687 रनों पर घोषित कर दी है. कोहली के दोहरे शतक के बाद रिद्धिमान साहा ने भी शतक जमाया है.
 
गुरुवार को मुरली विजय ने भी सौ रन बनाए थे. वहीं रिद्धिमान साहा ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है.
 
 

कोहली  ने इस मैच में दोहरा शतक लगाते ही एक और कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के एक रिकॉर्ड तोड़ कर उन्हें भी पीछे छोड़ दिया है. सहवाग नाम एक 2004-05 में एक सीजन में 1105 रन बनाने का रिकॉर्ड था, जिसे विराट ने तोड़ दिया.

 
इससे पहले कल के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत  ने सधी हुई शुरुआत की. विराट कोहली ने अजिंक्या रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 222 रन की शानदार साझेदारी की. रहाणे ने 82 रन की पारी खेली. उन्हें तैजुल इस्लाम ने मेहदी हसन के हाथों कैच कराया. भारत ने अपनी पारी 6 विकेट पर 687 रन पर घोषित की.  

Tags