Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Birthday Special: जानिए 27 साल की साइना नेहवाल कैसे बनीं हर युवा के लिए प्रेरणा…

Birthday Special: जानिए 27 साल की साइना नेहवाल कैसे बनीं हर युवा के लिए प्रेरणा…

बैडमिंटन की दुनिया में भारत का नाम चमकाने वाली खिलाड़ी साइना नेहवाल आज 27 साल की हो गई हैं. इतनी कम उम्र में दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वाली साइना का जन्म 17 मार्च 1990 के दिन हरियाणा के हिसार में हुआ था.

Saina Nehwal, Birthday Special, Indian badminton player, badminton news, badminton news in hindi, sports news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2017 04:14:18 IST
नई दिल्ली : बैडमिंटन की दुनिया में भारत का नाम चमकाने वाली खिलाड़ी साइना नेहवाल आज 27 साल की हो गई हैं. इतनी कम उम्र में दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वाली साइना का जन्म 17 मार्च 1990 के दिन हरियाणा के हिसार में हुआ था.
 
साइना के माता पिता दोनों ही बैडमिंटन खिलाड़ी थे, जिस वजह से साइना की भी रुचि बचपन से बैडमिंटन में थी. उन्होंने 8 साल की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था. साइना के पिता ने उनकी रुचि को देखते हुए पूरा सहयोग किया.
 
 
28 मार्च 2015 को दुनिया की नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाली इस खिलाड़ी के बारे में बहुत सी बातें ऐसी हैं जो हर युवा को प्रेरणा देती है. यहां पढ़ें साइना से जुड़ी कुछ रोचक बातें-
 
– साइना नेहवाल 28 मार्च, 2015 के दिन स्पेन की कैरोलिना मारिन को इंडिया ओपन सुपर सीरिज सेमीफाइनल में हराकर दुनिया की नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं. 
 
– साइना नेहवाल को भारत सरकार द्वारा ने पद्म श्री और भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है.
 
– 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में साइना ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था, बैडमिंटन की दुनिया में ऐसा करने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं.
 
– साइना बीजिंग ओलंपिक 2008 में भी क्वार्टर फाइनल तक पहुँची थीं, इसके अलावा साइना विश्व कनिष्ठ बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय हैं.
 
 

Tags