Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ISSF विश्व कप में अंकुर मित्तल ने जीता गोल्ड मेडल

ISSF विश्व कप में अंकुर मित्तल ने जीता गोल्ड मेडल

भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने ISSF शॉटगन विश्व कप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया है. मित्तल ने फाइनल आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स विलेट को हराकर जीत हासिल की.

Ankur Mittal, Double Trap, Gold Medal, ISSF Shotgun World Cup, ISSF World Cup, International Shooting Sport Federation, James Willett, Shooting, Sports News
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2017 11:59:07 IST
नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने ISSF शॉटगन विश्व कप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया है. मित्तल ने फाइनल आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स विलेट को हराकर जीत हासिल की.
 
मित्तल ने हाल ही में नई दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप में रजत पदक जीता था. वहीं अब अपनी शानदार फार्म को बरकार रखते हुए मित्तल ने अब स्वर्ण पदक जीत लिया है. इस जीत के साथ ही फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व रिकार्ड की बराबरी भी कर ली. वर्ल्ड कप में ये उनका डबल ट्रैप करियर का पहला स्वर्ण पदक है.
 
छह निशानेबाजों के बीच चले फाइनल मुकाबले में संभावित 80 में से 75 अंक बनाए और इस प्रतियोगिता में भारत को सोना दिला दिया. इससे पहले विलेट ने पिछले महीने ही दिल्ली में हुए विश्व कप में रिकॉर्ड बनाया था. इस बार 21 साल के विलेट 73 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

Tags