Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • टुंडे कबाब को लेकर सोशल मीडिया पर छाया मोहम्मद कैफ का ये ट्वीट

टुंडे कबाब को लेकर सोशल मीडिया पर छाया मोहम्मद कैफ का ये ट्वीट

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही नए सीएम योगी आदित्यनाथ दनादन फैसले ले रहे हैं. अवैध बूचड़खानों को बंद करने से लेकर लड़कियों को छेड़ने वाले मनचलों के खिलाफ एंटी रोमियो दल बनाकर प्रशासल जोरदार कार्रवाई कर रहा है. नई सरकार के कामों की तारीफ अब क्रिकेट जगत में भी खूब हो रही है.

Mohammad Kaif‏, Yogi Adityanath, Tunde Kabab, Anti Romeo Squad, BJP, Uttar Pradesh news
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2017 13:17:52 IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही नए सीएम योगी आदित्यनाथ दनादन फैसले ले रहे हैं. अवैध बूचड़खानों को बंद करने से लेकर लड़कियों को छेड़ने वाले मनचलों के खिलाफ एंटी रोमियो दल बनाकर प्रशासल जोरदार कार्रवाई कर रहा है. नई सरकार के कामों की तारीफ अब क्रिकेट जगत में भी खूब हो रही है.
 
 
उत्तर प्रदेश में नई सरकार की कार्रवाई के बाद उनके कामों की सरहाना करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का एक ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है. कैफ के इस ट्वीट की काफी वाह-वाही भी हो रही है. ट्वीट में कैफ ने लिखा है ‘टुंडे मिलें या ना मिलें, गुंडे ना मिलें. बिना गुंडों के यूपी को देखकर खुशी होगी. सभी अवैध चीजों को जरूर रोका जाए. अच्छा कदम है.’
 
बता दें कि अवैध बूचड़खाने बंद होने की वजह से भैंस आदि के मांस की सप्लाई कम को गई थी. जिस वजह से लखनऊ की मशहूर टुंडे कबाब की दुकान एक दिन के लिए बंद रही थी. दुकान के मालिक ने कहा था कि भैंस के मांस की कमी के चलते दुकान को बंद किया गया था. 
 
 
कैफ के इस ट्वीट के बाद अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और वहीं 8 हजार को करीब लोग इस री-ट्वीट भी कर चुके हैं.

Tags