Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • GLvsRCB: दोनों ही टीमों में हार का कारण बन रहे ये स्टार खिलाड़ी

GLvsRCB: दोनों ही टीमों में हार का कारण बन रहे ये स्टार खिलाड़ी

स्टार खिलाड़ी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज भरे हुए हैं, इसके बाद दोनों ही टीमें इस सीजन में जीत के लिए तरस रही हैं.

IPL 2017, IPL 10, Gujarat Lions, Royal Challengers Bangalore, cricket news, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2017 11:49:41 IST
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 में खराब दौर से गुजर रही गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हार का कारण कुछ स्टार खिलाड़ी हैं.  इन दोनों टीमों की बात करे तो स्टार खिलाड़ी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज भरे हुए हैं, इसके बाद दोनों ही टीमें इस सीजन में जीत के लिए तरस रही हैं.
 
एक तरफ विराट कोहली, क्रिस गेल तो दूसरी ओर सुरेश रैना, ब्रेंडन मैकुलम और ब्रोवो जैसे खिलाड़ी हैं. फिर दोंनो ही टीमें इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं हैं.  इन दोनों टीमों  की प्वाइंट्स टेबल की बात करे तो गुजरात लायंस 2 प्वाइंट्स के साथ सातवें स्थान पर है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी 2 प्वाइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे है मतलब 8वें स्थान पर.
 
ऐसे में इन दोनों ही टीमों को  अगर आईपीएल में बने रहना है तो आगे के सभी मैच में बेहतर खेल खेलना होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें केवल 1 मैच में ही जीत हासिल हो पाई है. 4 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि गुजरात लायंस ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें 1 मैच में जीत और बाकि 3 मैच में हार झेलनी पड़ी है. 
 
इन खिलाड़ियों पर रहेगा दामोदार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस का गेल का बल्ला अभी तक शांत है. जिसके कारण बैंगलोर ने 2 मैच में उनको आराम भी दे दिया था. गेल ने अब तक 3 मैच खेला है जिसमें 60 रन ही बना पाए हैं. इसी तरह गुजरात लायंस के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों ज्यादा कुछ नहीं कर पाएं हैं. 
 
गुजरात लायंस के संभावित खिलाड़ी
ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, हारून फिंच, जेम्स फॉल्कनर, प्रदीप सांगवान, मनप्रीत गोनी, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, जेसन रॉय, शेली शौर्य, चिराग सूरी, ईशान किशन, नाथु सिंह, शिविल कौशिक, जयदेव शाह, अक्षदीप नाथ, तुलसी थाम्पी, शुभम अग्रवाल, प्रथम सिंह, तेजस बराका. 
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित खिलाड़ी
क्रिस गेल, शेन वाटसन, एबी डे विलियर्स, विराट कोहली, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, हर्षल पटेल, सैमुअल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, युजवेन्द्र चहल, मनदीप सिंह, इकबाल अब्दुल्ला, एडम मिल्ने, सचिन बेबी, पवन नेगी, लोकेश राहुल, अनिकेत चौधरी, बिली स्टानलेक, तबरेज शम्सी, ट्रैविस हेड, प्रवीण दुबे, सरफराज खान, टाईमल मिल्स, अवेश खान. 
 

Tags