Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विवादों से घिरा विराट कोहली का चैरिटी शो, बैंकों को चूना लगाने वाले माल्या भी पहुंचे

विवादों से घिरा विराट कोहली का चैरिटी शो, बैंकों को चूना लगाने वाले माल्या भी पहुंचे

बैकों का हजारों करोड़ कर्ज लेकर भारत से फरार उद्योगपति विजय माल्या की मौजूदगी से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक चैरिटी शो विवादों से घिर गया है. कोहली के चैरिटी कार्यक्रम में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहुंचे थे.

vijay mallya, Virat Kohli, Charity Dinner, tweet, london, India, pakistan, Edgbaston, ICC Champions Trophy 2017, ICC Champions Trophy, Kingfisher, cbi, banks, Bank Loan Defaulter, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2017 11:22:21 IST
लंदन: बैकों का हजारों करोड़ कर्ज लेकर भारत से फरार उद्योगपति विजय माल्या की मौजूदगी से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक चैरिटी शो विवादों से घिर गया है. कोहली के चैरिटी कार्यक्रम में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहुंचे थे. इसी दौरान एक लग्जरी कार से विजय माल्या सिगरेट का धुआं उड़ाते कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
 
Inkhabar
 
लंदन में ‘जस्टिस एंड केयर’ संस्था के लिए पैसे जुटाने के मकसद से विराट ने चैरिटी का आयोजन किया. जिसमें तमाम मेहमानों के साथ विजय माल्या भी शामिल हुआ. इससे पहले बर्मिंघम में भारत-पाक का मैच देखने के लिए विजय माल्या स्टेडियम में भी नजर आए था. उसने वीआईपी बॉक्स में बैठकर मैच का पूरा लुत्फ उठाया था. बर्मिंघम में हो रहे भारत-पाकिस्तान के मैच में विजया माल्या को देखकर इतना तो तय था कि माल्या को किसी बात की कोई फिक्र नहीं है. 
 
 
विजय माल्या ने आज ट्वीट करते हुए कहा है कि एजबेस्टन में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच मेरी उपस्थिति को भारतीय मीडिया सनसनीखेज तरीके से दिखा रहा है. लेकिन मैं भारत के हर मैच में भारतीय टीम को चीयर करने का इरादा रखता हूं.
 
गिरफ्तारी से बचने के लिए माल्या 2 मार्च 2016 को देश छोड़कर लंदन भाग गया था. भारत ने उसके प्रत्यपर्ण के लिए ब्रिटेन में अर्जी दी है. जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना का दोषी करार दिया है. अब सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को 10 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा माल्या ने जो संपत्ति का ब्यौरा दिया है वह सही नहीं है.
 
 
बता दें कि ब्रिटेन की विंस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद 18 अप्रैल को माल्या की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि तीन घंटे के अंदर ही लंदन कोर्ट से जमानत मिल गई थी. मार्च 2016 में माल्या देश छोड़कर लंदन भाग गए थे. तब से वो वहीं पर रह रहे हैं. कोर्ट माल्या को भगोड़ा घोषित कर चुका है. 

Tags