Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • सिर्फ ये दो लाइन लिखकर वीरेंद्र सहवाग ने कोच पद के लिए किया आवेदन !

सिर्फ ये दो लाइन लिखकर वीरेंद्र सहवाग ने कोच पद के लिए किया आवेदन !

सहवाग ने कोच पद के लिए इस अनोखे अंदाज में आवेदन किया है कि बीसीसीआई को भी उन्हें फिर से आवेदन करने के लिए कहना पड़ा है.

Virender Sehwag, Resume, The Board Of Control For Cricket In India, BCCI, Anil Kumble, Head Coach, Tom Moody, sports news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2017 12:14:07 IST
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पिछले दिनों आवेदन कर दिया है. हालांकि वीरू ने इसके लिए कुछ अनोखे अंदाज में आवेदन किया है कि बीसीसीआई को भी उन्हें फिर से आवेदन करने के लिए कहना पड़ा है. 
 
टीम इंडिया के नए कोच के लिए कई आवेदन आ चुके हैं. बिंदास बल्लेबाजी के बाद बिंदास कमेंट्री और ट्विटर पर भी अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने अपने बिंदास अंदाज को बनाए रखते हुए ही कोच पद के लिए आवेदन किया है. कोच पद की दौड़ में शामिल वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ 2 लाइन का रेज्यूमे बीसीसीआई को भेजकर आवेदन किया है.
 
मांगा डिटेल रेज्यूमे
चौंक गए ना, लेकिन ये सच है कि वीरू ने टीम इंडिया के कोच बनने के लिए जो एप्लिकेशन दी उसमें सिर्फ दो ही लाइनें लिखी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सहवाग ने कोच पद के लिए आवेदन करते हुए लिखा है कि किंग्स इलेवन पंजाब का मेंटॉर और कोच हूं. इसके अलावा मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के साथ पहले खेल चुका हूं. हालांकि इसके बाद बीसीसीआई ने सहवाग को डिटेल रेज्यूमे भी भेजने के लिए कहा है. डिटेल रेज्यूमे आने के बाद ही सहवाग को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
 
 
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले का टर्म चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है. टीम इंडिया के कोच पद पर सफल रहे कुंबले का BCCI ने भी टर्म आगे नहीं बढ़ाया है. हालांकि, बोर्ड ने कोच पद के लिए कुंबले को अपनी दावेदारी के लिए जरूर सीधी एंट्री दे दी है. वहीं सहवाग के अलावा कोच पद के लिए आवेदन करने वालों में टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश जैसे नाम भी शामिल है.

Tags