Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • सच हो सकती है फाइनल में भारत की हार की भविष्यवाणी

सच हो सकती है फाइनल में भारत की हार की भविष्यवाणी

फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी लेकिन इस फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है.

Rameez raja, Predection, CT Final, india vs pakistan, Champions Trophy final, India Vs Pakistan Final, India Pakistan Final Match, CT17, Champions Trophy 2017, champions trophy, ICC Champions Trophy final, India Pakistan Final, cricket news, sports news, pakistan, Cricket, Team India
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2017 13:53:09 IST
लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम ने फखर जमां के शतक के बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही अब भारत को जीत के लिए 339 रनों की दरकार है.
 
फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी लेकिन इस फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है. पाकिस्तान ने भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया है. अब अगर बल्लेबाजी में टीम इंडिया फ्लॉप साबित होती है तो फाइनल में टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है.
 
भविष्यवाणी
दरअसल, टूर्नामेंट से पहले ही भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच की भविष्यवाणी की जा चुकी थी. जो कि सही साबित हुई है. लेकिन इस भविष्यवाणी के साथ ही भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी की गई थी. जानकारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने अपने पूरे कमेंट्री पैनल से उनकी दो फाइनल टीमों के नाम पूछे थे. 
 
 
इस पैनल में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, शेन वॉर्न, माइकल स्लेटर और रमीज राजा जैसे खिलाड़ियों ने अपनी भविष्यवाणी करते हुए दो फाइनल टीमों के नाम बताए थे और साथ ही बताया था कि कौनसी टीम इस साल खिताब पर कब्जा करेगी.
 
 
भारत और पाकिस्तान फाइनल
इस भविष्यवाणी में सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा की आधी भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है. रमीज राजा ने कहा था कि इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगी.
 
 
भारत-पाकिस्तान के फाइनल में आ जाने से रमीज की आधी भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है. लेकिन अब फाइनल मुकाबले में देखना ये होगा कि क्या रमीज की पूरी भविष्यवाणी को सच साबित करते हुए पाकिस्तान भारत को हरा देता है या भारत रमीज की भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा देता है.

Tags