Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • इरफान पठान के बाद अब पत्नी के साथ अशोक वाटिका जाने पर मोहम्मद शमी आए ट्रोलर्स के निशाने पर

इरफान पठान के बाद अब पत्नी के साथ अशोक वाटिका जाने पर मोहम्मद शमी आए ट्रोलर्स के निशाने पर

अभी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ सेल्फी डालने के बाद इरफान पठान को ट्रोल करने का मामला थमा नहीं था कि एक बार फिर से इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जैसे ही अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर किया कि चरमपंथियों ने निशाने पर लेते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Mohammad kaif, Mohammed Shami, Irfhan Pathan, Ashok Vatika, Sri Lanka,  yoga, Selfie Pose, Surya Namaskar, Indian Cricket Player
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2017 18:36:42 IST
नई दिल्ली: अभी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ सेल्फी डालने के बाद इरफान पठान को ट्रोल करने का मामला थमा नहीं था कि एक बार फिर से इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जैसे ही अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर किया कि चरमपंथियों ने निशाने पर लेते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
 
इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ शमी के साथ, अपनी पत्नी के साथ श्रीलंका दौरे पर है. श्रीलंका जाकर अशोक वाटिक घूमना लाजमी है. शमी ने भी पत्नी के साथ कुछ फोटो अशोक वाटिका से शेयर किया फिर क्या था ट्रोलर ने उन पर निशान साधते हुए कई अजीबोगरीब कमेंट करना शुरू कर दिया.
 
कुछ लोगों ने उनके हिंदू धर्म की मान्यता वाली जगह पर जाने पर सवाल उठाया है. कुछ यूजर्स फिर से एक बार उनकी वाइफ के वेस्टर्न कपड़ों पर सवाल कर रहे हैं. इससे पहले भी टोलर्स ने जब भी शमी को घेरने की कोशिश की है, उन्होंने जमकर उसका सामना किया है. 
 
 
मोहम्मद शमी ने जब पत्नी की गाउन पहने तस्वीरें शेयर की थीं तब भी कुछ लोगों ने उन पर हमला बोला था. हालांकि, शमी ने ऐसे ट्रोलरों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कुछ और तस्वीरें शेयर की थीं. हाल ही में राखी की बधाई देते हुए जब इरफान पठान ने सेल्फी पोस्ट की थी तब भी वह कुछ लोगों के निशाने पर आ गए थे.
 
 
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है पहले भी कई खिलाड़ी को ट्रोल किये जा चुके है. इस तस्वीर के पोस्ट करते ही इरफान पठान ट्रोल्स के निशाने पर आ गये और उन्हें इस तस्वीर के लिए लोगों ने गैर- इस्लामिक करार दे दिया. बता दें कि सबसे पहले फेसबुक पर इरफान ने शेयर किया था, जिसका कैप्शन था दिस गर्ल इज मुसीबत. मगर उन्हें कहां पता था कि ये तस्वीर ही उनके लिए मुसीबत बन आएगी.
 
 
इस तस्वीर को शेयर करने के बाद ट्रोल्स ने इरफान पठान को ट्रोल करना शुरू कर दिया. मगर इरफान पठान डरने वालों में से कहां है. उन्होंने पोस्ट डिलीट नहीं की और ट्रोल्स का जमकर जवाब दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले शमी भी इसी तरह ट्रोल्स के शिकार हुए थे. 

Tags