Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind Vs SL : भारत ने एक पारी और 171 रन से जीता कैंडी टेस्ट, किया क्लीन स्वीप

Ind Vs SL : भारत ने एक पारी और 171 रन से जीता कैंडी टेस्ट, किया क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रंख्ला के तीसरे और अंतिम मैच को पारी और 171 रन से जीत लिया है. इस प्रकार भारत ने श्रीलंका को सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से हरा दिया है.

India, Sri Lanka, IND vs SL, Test match, India Win, inings and 171 runs, Series Win, Test match live, third test match, Pallekele kandy test, Sport News, cricket news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2017 09:24:56 IST
कैंडी : भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रंख्ला के तीसरे और अंतिम मैच को पारी और 171 रन से जीत लिया है. इस प्रकार भारत ने श्रीलंका को सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से हरा दिया है. भारत के 85 साथ के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर किसी दो मैचों से ज्यादा की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
 
विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 85 सालों के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार विदेश में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश किया है.
 
बता दें कि भारत ने गाले में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 304 रन और कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट को पारी और 53 रन से जीता था. अब अंतिम मैच को जीतकर भारत ने श्रंख्ला अपने नाम कर ली है. 
 
 
पहले गाले टेस्ट भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 600 रन बनाए थे. जिसके बाद श्रीलंका अपनी पहली पारी में 291 रनों पर ही सिमट गई. जिससे टीम इंडिया को 309 रनों की बढ़त भी मिल गई. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 240 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जिसके बाद 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन ही 245 रनों पर घुटने टेक दिए. इस तरह से भारत ने मैच 304 रन से जीत लिया था.
 
 
 

Tags