Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • एक बार फिर से खतरनाक बाउंसर गेंद ने खत्म की इस क्रिकेटर की जीवन लीला

एक बार फिर से खतरनाक बाउंसर गेंद ने खत्म की इस क्रिकेटर की जीवन लीला

इससे पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर गर्दन पर बाउंसर लगने से चोटिल हो गए थे

Zubair Ahmed, Pakistani cricketer, Pakistani cricketer death, cricketer from Pakistan, Mardan District, PCB, Pakistan club cricketer, Cricket, Sports News, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 15:16:58 IST
कराची: स्वतंत्रता दिवस के दिन एक क्रिकेटर की मौत से पाकिस्तान क्रिकेट में मातम छा गया. पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन 14 अगस्त को क्लब क्रिकेट मैच खेलते वक्त सिर में बाउंसर लगने से जुबेर अहमद नाम के क्रिकेटर की मौत हो गई.
 
जुबेर अहमद घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट में टी-20 क्वेटा बीयर्स की ओर से खेल रहे थे. जानकारी के मुताबिक जुबेर पाकिस्तान के मरदान जिले के रहने वाले थे. पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने भी जुबेर अहमद की मृत्यू की पुष्टि कर दी है. पीसीबी ने ट्वीट कर कहा है कि जुबेर की दुखद मृत्यू ने एक बार फिर से हमें यह सबक देती है कि सेफ्टी गियर हमेशा पहने रहना चाहिए. हमारी सहानुभूति जुबेर के परिवार के साथ है. 
 
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर गर्दन पर बाउंसर लगने से चोटिल हो गए  हैं. मंगलवार को बांग्लादेश दौरे के लिए एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच में डेविड वार्नर एकादश और स्टीवन स्मिथ के बीच मैच खेला जा रहा है.
 
 
जिसमें बैटिंग कर रहे वार्नर को जोश हैजलवुड की एक बाउंसर गेंद वार्नर की गर्दन पर लग गई. गेंद लगते ही वार्नर घुटने के बल ग्राउंड पर बैठ गए. बाद में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर भी जाना पड़ा. 

Tags