Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे जीतते ही विराट ने 11 साल बाद धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे जीतते ही विराट ने 11 साल बाद धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दिन पर दिन नए-नए कारनामें करते जा रहे हैं. इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में जीत हासिल करते ही विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है

Ind vs Aus, Virat Kohli, Indore odi, 9 consecutive wins,
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2017 16:46:24 IST
इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दिन पर दिन नए-नए कारनामें करते जा रहे हैं. इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में जीत हासिल करते ही विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 9वें मैच में जीत हासिल की है.
 
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार 9 वनडे मैच में जीत हासिल की थी. दरअसल धोनी ने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 के दौरान लगातार सर्वाधिक 9 मैच जीते थे. जबकि विराट कोहली छह महीने से भी कम समय में लगातार 9 वनडे मैच जीत लिए हैं. 
 
लगातार 9 वनडे मैच जीतने की सूची में अब विराट कोहली पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले इस सूचि में धोनी पहले नंबर पर थे जबकि सुनील गवास्कर 8 मैच लगातार जीतकर दूसरे नंबर पर थे. सौरभ गांगुली भी लगातार 8 वनडे जीतकर तीसरे नंबर पर थे. 
 
 
भारत ने पांच विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच की सीरीज पर भारत ने कब्जा कर लिया है. रविवार को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. जिसके बाद भारत इस सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के 293 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 47.5 ओवर में 294 रन बना ली. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
 

 

Tags