Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लसिथ मलिंगा को नहीं मिली श्रीलंका टीम में जगह

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए लसिथ मलिंगा को नहीं मिली श्रीलंका टीम में जगह

खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली है.

Lasith Malinga, Sri Lanka cricket team, Sri Lanka vs Pakistan,
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2017 10:10:56 IST
कोलंबो: खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली है. मलिंगा के बाहर किए जाने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वर्तमान फॉर्म को देखते हुए और 2019 विश्व कप के लिए श्रीलका टीम की प्लानिंग के तहत मलिंगा को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है. साथ में बल्लेबाज दानुश्का गुनाथिलका को भी वनडे सीरीज से वंचित कर दिए गए हैं. वहीं पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर रहेंगे. मलिंगा के प्रदर्शन की बात करे तो इस साल जून में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने के बाद से उन्होंने अब तक कुल 13 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए केवल 10 विकेट ही लिए हैं. मलिंगा ने अब तक कुल 204 मैच खेले हैं जिसमें 301 विकेट झटके हैं.
 
हालांकि, श्रीलंका की टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल और चमारा कपुगेदेरा को टीम में जगह मिली है.  दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. वनडे के साथ-साथ दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे.
 
श्रीलंका टीम इस प्रकार है
उपुल थारंगा (कप्तान), दिनेश चंदीमल, निरोशन डिकवेला, लाहिरु थिरिमाने, कुशल मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्धना, चमारा कपुगेदेरा, थिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमाल, दुश्मंथा चमीरा, विश्वा फर्नादो, अकीला धनंजय और जेफरी वंडेर्से. 

Tags