Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia 2nd T-20 Match Preview: ऑस्ट्रेलिया को जीत की दरकार, भारत की नजर सीरीज पर

India vs Australia 2nd T-20 Match Preview: ऑस्ट्रेलिया को जीत की दरकार, भारत की नजर सीरीज पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 10 अक्टूबर को बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें रविवार को ही गुवाहटी पहुंच गई हैं

India vs Australia 2nd T-20 Match Preview, IND vs AUS T-20 Match Preview, Guwahati 2nd T-20 Match
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2017 06:59:47 IST
गुवाहाटी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 10 अक्टूबर को बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें रविवार को ही गुवाहटी पहुंच गई हैं. दोनों टीमें अभ्यास भी की. बता दें कि रांची में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इन दोनों टीमें के प्रदर्शन पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया वनडे में पहले ही 4-1 से सीरीज गंवा चुका है. अब उसको भारत के हाथों वनडे में मिली हार का हिसाब बराबर करना है तो हर हाल में इस मैच को जीतना होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच हार जाता है तो वो वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी हार जाएगा. दसूरी ओर भारत के लिए भी ये मैच करो या मरो के लिए होगा. क्योंकि विराट सेना मंगलवार को  दूसरी टी-20 में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इसलिए कल का मैच दोनों देशों के लिए काफी अहम है. 
 
भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 रैंकिंग में सुधार का भी मौका है. फिलहाल भारतीय टीम रैंकिंग में 5वें स्थान पर है. भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में क्लीन स्वीप कर लेता है तो रैंकिंग में काफी सुधार हो जाएगा. इसलिए भारत हर हाल में मैच जीतने का प्रयास करेगा. टीम पर नजर डाले तो संभावना है कि दूसरे टी-20 मुकाबले में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. जबकि बॉलिंग में भुनेश्वर कुमार की जगह अशीष नेहारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. नेहरा पहले मैच में टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए थे.
 
 
हालांकि भुनेश्वर कुमार ने रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी ऐसे में कप्तान विराट कोहली के लिए प्लेइंग इलेवन तय करना आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो उसके पास प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते. क्योंकि स्टीव स्मिथ पहले ही चोटिल होकर स्वदेश लौट चुके हैं. ऐसे में ज्यादा हेर-फेर संभव नहीं हो सकता. संभव है कि कप्तान डेविड वार्नर रांची वाली टीम लेकर गुवाहाटी के ग्राउंड पर उतरें. 
 
इस प्रकार हैं दोनों टीमें-
India T20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल.
 
Australia T20 टीम: डेविड वार्नर(कप्तान), जेसन बेहेरेन्डोरफ, डेनियल क्रिश्चियन, नाथन कल्टर नाइल, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरीक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन, एडम जांपा, एंड्र्यू टाए.

Tags