Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia: दूसरे टी20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

India vs Australia: दूसरे टी20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया है. गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में भारत के 118 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15.3 ओवर में ही 122 रन बनाकर विजय प्राप्त कर ली

IND vs AUS, IND vs AUS 2nd T20, Guwahati T20
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2017 17:07:54 IST
गुवाहाटी: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया है. गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में भारत के 118 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15.3 ओवर में ही 122 रन बनाकर विजय प्राप्त कर ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोइसेस हेनरिक्स ने नाबाद 62 और ट्रैविस हेड ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को भारत के लो स्कोर का भी काफी फायद मिला. यही वजह है कि शुरुआत में ही लगातार दो बड़े झटके के बाद भी टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही 11 रन के स्कोर पर टीम को डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लगा. उसके दो रन बाद टीम को एरोन फिंच के रूप में दूसरा झटका लगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को एक भी झटके नहीं लगे.
 
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजी की बात करे तो आज बैट्समैनों ने निराश किया है. शुरू के चार बल्लेबाजा रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और मनीष पांडे दहाई का आकड़ा भी नहीं छु सके. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव ने 27 गेंद में 27 रनों की पारी खेल कर टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आज शांत रहा. धोनी के उपर दबाव साफ दिख रहा था. धोनी ने 16 गेंद में 13 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद में 25 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. भुनेश्वर कुमार 1, कुलदीप यादव 16 और जसप्रीत बुमराह 7 रन के स्कोर पर चलता बने. 
 
टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
 
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर (कप्तान), एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, एडम जाम्पा, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये, जेसन बेहरेंडोर्फ, नाथन कुल्टर नाइल. 
 
मैच ऑफिशियल्स
अंपायर – नितिन मेनन, शमशुद्दीन, अनिल चौधरी (थर्ड अंपायर)
मैच रेफरी – सर रिची रिचर्डसन

Tags