Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे ने किया रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए अजिंक्य रहाणे ने किया रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार

भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है.मुंबई टीम के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया है कि रहाणे ने मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने में असमर्थता जताई है

Ranji Trophy 2017, Ajinkya Rahane, Mumbai Ranji Trophy team
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2017 17:49:23 IST
नई दिल्ली: भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है.मुंबई टीम के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया है कि रहाणे ने मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने में असमर्थता जताई है. उन्होंने बताया कि रहाणे के अलावा मु्ंबई की टीम में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ी भी शामिल नहीं होंगे. ये तीनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन का हिस्सा होंगे. 14 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए रहाणे के बतौर ओपनर मुंबई की ओर से उतरने की उम्मीद थी.
 
अब उनकी ओर से मैच में उपलब्ध होने में असमर्थता के बाद टीम में शामिल नहीं किया गया है. मुंबई टीम की कमान आदित्य तारे को सौंपी गई है जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में ना चुने जाने के बाद रहाणे पत्नी के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया गया है. जबकि रहाणे ने वनडे सीरीज में रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार अर्धशतक जमाए थे. रहाणे ने पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 244 रन बनाए थे. वो इस सीरिज में इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद भी रहाणे की टीम में शामिल नहीं किया.
 
 
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृखंला में अजिंक्‍य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किये जाने को लेकर चयन समिति से गहरी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि जिस खिलाड़ी ने लगातार चार अर्धशतक बनाए हो उसके साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए.
 
सुनील गावस्कर ने कहा था कि जिस खिलाड़ी (रहाणे) ने लगातार अर्धशतक जमाए हैं, आखिर उसे टीम में स्‍थान क्‍यों नहीं दिया गया. उन्‍होंने लोकेश राहुल के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि केएल राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्‍हें पांच वनडे मैच की सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आखिर केएल राहुल टीम में क्‍यों हैं और लगातार अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्‍य रहाणे टीम में क्‍यों नहीं हैं.
 

Tags