Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • हॉकी एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम

हॉकी एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम

हॉकी एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. शुरुआत में भारतीय टीम दो मैच में जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने पूल ए में बांग्लादेश और जापान पर धमाकेदार जीत दर्ज की है

Hockey asia cup 2017, India vs Pakistan, hockey asia cup 2017 results
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 06:01:11 IST
नई दिल्ली: हॉकी एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. शुरुआत में भारतीय टीम दो मैच में जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने पूल ए में बांग्लादेश और जापान पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. भारत ने अपने शुरुआती मैच में जापान को 5-1 से हराने के बाद मनप्रीत सिंह अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को 7-0 से मात दी थी. दूसरी ओर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7-0 से हराया जबकि जापान ने उसे 2-2 से ड्रा पर रोका था. अंत तालिका की बात करे तो भारत पूल ए में 6 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. यह मुकाबला बांग्लादेश के ढाका में खेला जाएगा.
 
बता दें कि भारत एशिया कप में दो जीत के साथ सुपर चार चरण में पहुंच गया है, फिर भी टीम यही चाहेगी कि वो सभी मैच जीतकर पूल चरण में अपराजेय रहना चाहेगी. आज खेले जाने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा. वैसे भी जब सामने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान हो तो मैच का रोमांच अपने आप बढ़ जाता है. भारत ने पाकिस्तान जून में खेले हीरो हॉकी लीग के सेमिफाइनल में पांचवे से आठवें स्थान के मुकाबले में 6-1 से हराया था. पाकिस्तान इस हार का बदला लेने के लिए भारत को हराने का हर संभव प्रयास करेगा. 
 
विश्व रैंकिंग में पाकिस्तान 14वें स्थान पर है. पाकिस्तान ने चार विश्व खिताब और तीन एशिया कप अपने नाम किए हैं. लेकिन ये हार 20 साल से भी पहले की है. पाकिस्तान ने आखिरी जीत 1989 में मिली थी. इसलिए पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 169 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 82 जबकि भारत ने 57 मैच अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टक्कर वर्ल्ड हॉकी लीग में देखी गई थी.
 
 

Tags