Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली से तारीफ सुनकर गदगद हुए मोहम्मद आमिर, बोले- आपकी बल्लेबाजी पर फिदा हूं

विराट कोहली से तारीफ सुनकर गदगद हुए मोहम्मद आमिर, बोले- आपकी बल्लेबाजी पर फिदा हूं

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वो उनकी बल्लेबाजी पर फिदा हैं.

Virat Kohli, Mohammad Amir, Pakistan pacer, Pakistani Bowler, India Pakistan Match, Asia Cup
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2017 11:34:38 IST
लाहौर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वो उनकी बल्लेबाजी पर फिदा हैं. दरअसल पिछळे दिनों एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जब कप्तान कोहली से पूछा गया कि दुनिया का वो कौन सा बॉलर ही जिनकी गेंद उन्हें डराती है? इस सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने दुनिया के जितने भी गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने बैटिंग की है, उनमें से पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर की गेंद खेलना सबसे ज्यादा कठिन है. कप्तान कोहली के इसी कमेंट से मोहम्मद आमिर गदगद हैं.
 
मोहम्मद आमिर ने कहा कि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज से तारीफ सुनकर वो कप्तान कोहली पर फिदा हो गए हैं. आमिर ने कहा कि दुनिया जानती है कि कप्तान कोहली बेस्ट हैं और अगर आपको उनके खिलाफ खेलते हुए अपना बेस्ट देना होगा. बतौर आमिर अगर आप कोहली को मौका देते हैं तो वो खेल का पूरा रूख बदल सकते हैं. आमिर ने कहा कि जिस तरह का स्ट्राइक रेट विराट कोहली का है उसे देखते हुए वो हर गेंदबाज के लिए बड़ी चुनौती होते हैं. 
 
मोहम्मद आमिर ने ये भी कहा कि अगर आप विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के खिलाफ बैटिंग करते हैं तो आप एक अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले साल एशिया कप के दौरान भी कप्तान कोहली ने मोहम्मद आमिर की तारीफ की थी. 
 
 

Tags