Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • PKL के पहले दो एलिमिनेटर मैच आज, जानें कहां और कैसे देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

PKL के पहले दो एलिमिनेटर मैच आज, जानें कहां और कैसे देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

Vivo प्रो कबड्डी लीग 2017 का अंतिम चरण आज से शुरू हो जाएगा, आज से प्रो कबड्डी लीग का एलिमिनेटर राउंड शुरू हो रहे हैं. एलिमिनेटर मुकाबले के पहले दिन पुणेरी पलटन और यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच कांटे की टक्कर होगी.

Pro Kabaddi League 2017, Haryana Steelers, Puneri Paltan, Patna Pirates, UP Yoddha, Pro Kabaddi League 2017 final
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 08:03:33 IST
नई दिल्ली : Vivo प्रो कबड्डी लीग 2017 का अंतिम चरण आज से शुरू हो जाएगा, आज से कबड्डी प्लेऑफ के चरण के मैच शुरू होंगे. आज से प्रो कबड्डी लीग का एलिमिनेटर राउंड शुरू हो रहे हैं. एलिमिनेटर मुकाबले के पहले दिन पुणेरी पलटन और यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच कांटे की टक्कर होगी. आज देखने वाली बात ये होगी कि क्या पटना पाइरेट्स खिताब बचाने की जंग जीत पाएगी या नहीं ? बता दें कि दोनों मैचों में जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. पहला मैच पुणे और यूपी की टीम के बीच होगा. वहीं दूसरा पटना और हरियाणा के बीच खेला जाएगा. आज हम आपको बताएंगे कि आप कब, कहां और कैसे आज इन दोनों मैंचों को लाइव देख सकते हैं.
 
पुणेरी पलटन vs यूपी योद्दा
 
लीग मैचों में पुणे ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया जिस वजह से अंकतालिका में पुणेरी पलटन दूसरे पाएदान पर रही. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पुणेरी पलटन ने 22 में से 15 मैच जीते थे. लीग मैचों में पुणेरी पलटन ने 80 अंक हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. पहले राउंड में पुणेरी पलटन का मुकाबला यूपी योद्दा से होना है. बता दें कि यूपी अंकतालिका में जोन बी में तीसरे स्थान पर थी. एलिमिनेटर मुकाबले के पहले मैच में दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसी स्थिति होगी. 
 
पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स
 
पिछले साल की चैंपियन पटना ने क्वालिफाई तो कर लिया लेकिन उसका प्रदर्शन उम्मीदों जैसा नहीं था. टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल ने जरूर शानदार खेल दिखाया. 22 मैचों में 10 मैच जीतकर जोन बी में दूसरे स्थान पर रही. एलिमिनेटर मुकाबले के पहले दिन दूसरा मैच पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स का है, बता दें कि इस सीजन में हरियाणा की टीम एक बड़ी टीम बनकर उभरी है. 22 लीग मैचों में से हरियाणा स्टीलर्स ने 10 मैच जीते हैं. 
 
मैच देखने का समय
 
पुणेरी पलटन vs यूपी योद्दा के बीच मैच रात 8 बजे से शुरू होगा.
पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच रात 9 बजे से शुरू होगा.
 
कैसे देखे सकते हैं पुणेरी पलटन vs यूपी योद्दा और पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स का लाइव प्रसारण?
 
हिंदी में देखने के लिए- स्टार स्पोर्टस3 और स्टार स्पोर्टस 3 HD
इंग्लिश में देखने के लिए – स्टार स्पोर्टस 2 और स्टार स्पोर्टस 2 HD
 
लाइव स्ट्रीमिंग
 
पुणेरी पलटन vs यूपी योद्दा और पटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.
 

 

Tags