Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind Vs NZ: पिच फिक्सिंग स्टिंग में फंसे क्यूरेटर पांडुरंग, अब पुणे ODI मैच पर मंडराए संशय के बादल

Ind Vs NZ: पिच फिक्सिंग स्टिंग में फंसे क्यूरेटर पांडुरंग, अब पुणे ODI मैच पर मंडराए संशय के बादल

एक निजी चैनल ने पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर का स्टिंग ऑपरेशन किया है. इस स्टिंग में पांडुरंग 5 मिनट में पिच का बर्ताब बदलने की बात कर रहे हैं.

Ind Vs NZ, Pitch curator pandurang, Pitch fixing, Sting operation, Pune ODI Match
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 06:09:58 IST
पुणे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के आज पुणे में होने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच पिच फिक्सिंग के चलते रद्द हो सकता है. हालांकि इस मुद्दे पर मैच से ठीक पहले आईसीसी के मैच रेफरी कोई फैसला लेंगे. ये सब हो रहा है एक स्टिंग ऑपरेशन के कारण. दरअसल एक निजी चैनल ने पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर का स्टिंग ऑपरेशन किया है. इस स्टिंग में पांडुरंग 5 मिनट में पिच का बर्ताब बदलने की बात कर रहे हैं. स्टिंग कैमरे में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी कैमरे के सामने उजागर की. बता दें कि आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में ही मैच खेला जाना है.
 
पिच के क्यूरेटर पांडुरंग सरगांवकर ने पैसे के बदले पिच से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक कर दी है. इतना ही नहीं पिच से जुड़ी जानकारियां और सट्टेबाजों के मन मुताबिक पिच बनाने का भी आश्वासन दे डाला. स्टिंग ऑपरेशन में साफ दिखाई दे रहा है कि पिच क्यूरेटर ने पुणे की पिच पर प्रतिबंधित कील वाले जूते पहनकर चलने दिया और तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलने का भी आश्वासन दिया. स्टिंग ऑपरेशन में रिपोर्टर ने क्‍यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर से उसकी मांग के अनुसार पिच बनाने की बात कहीं रिपोर्टर ने सलगांवकर से पूछा कि दो खिलाड़ी पिच पर बाउंस चाहते हैं, क्‍या ऐसा हो सकता है, जिस पर सलगांवकर ने कहा कि हो जाएगा.
 
सलगांवकर ने यह भी कहा कि इस विकेट पर 337-340 रन बन सकते हैं. उन्‍होंने कैमरा पर इस बात का विश्‍वास दिया कि 337 जितना बड़ा स्‍कोर भी पिच पर चेज किया जा सकता है. सलगांवकर ने रिपोर्टर को पिच का मुआयना करने की इजाजत दी जोकि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियमों का उल्‍लंघन है. मैच से पहले हुए इस खुलासे को लेकर खिलाड़ियों से लेकर बीसीसीआई अधिकारी सकते में हैं. इस सब के बीच बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा. इस मामले में आरोपी क्यूरेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 

Tags