Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप: ब्राजील को हराकर पहली बार विश्वकप के फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप: ब्राजील को हराकर पहली बार विश्वकप के फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने बुधवार को ब्राजील को हराकर पहली बार विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ब्राजील को 3-1 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया

FIFA U-17 World Cup, Brazil vs England, FIFA U-17 World Cup semifinal result
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 15:06:33 IST

कोलकाता: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने बुधवार को ब्राजील को हराकर पहली बार विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ब्राजील को 3-1 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया. आज के इस रोमांचक मुकाबले में हैट्रिक भी देखने को मिला. इंग्लैंड के रिहान ब्रूस्टर ने हैट्रिक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रिहान ने 10वें, 39वें और 77वें मिनट में गोल दाग कर ब्राजील को मात दे दी. जबकि ब्राजील ने पूरे मैच में केवल एक गोल किया. ब्राजील की ओर से वेस्ले ने 21वें मिनट में गोल किया था जो कि टीम का पहला और आखिरी गोल रहा.

इंग्लैंड ने विरोधी टीम को दोबारा गोल करने का मौका नहीं दिया. पूरे मैच पर नजर डाले तो इंग्लैंड की टीम ने पहले हॉफ में ही ब्राजील पर 2-1 की बढ़त बना ली थी. दूसरे हॉफ में दोनों टीमों की ओर से केवल एक गोल किया गया जो कि ब्रूस्टर के नाम रहा. 77वें मिनट में किए गए इस गोल के बाद ब्रूस्टर ने हैट्रिक पूरी की और टीम को पहली बार फाइनल में जगह दिला दी. बता दें कि फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला आज रात मुंबई में स्पेन और माली के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. इंग्लैंड का यह पहला सेमिफाइनल था और उसने ब्राजील जैसी मजबूत टीम को कड़ी टक्कर देते हुए पूरे मैच में रोक के रखा और अंत में विजय भी प्राप्त कर ली.

बता दें कि ब्राजील को खिताब के प्रबल दावेदार में से एक माना जा रहा था लेकिन अब पानी फिर गया है. बता दें कि यह मैच पहले गुवाहाटी में होना था, लेकिन अंतिम क्षणों में कोलकाता को इसकी मेजबानी सौंपी गई. मैच का स्थान बदलने के बाद भई यहां खचाखच दर्शक मौजूद थे. मैच देखने के लिए आज कुल 63881 दर्शक पहुंचे थे. दर्शकों का ब्राजील को भरपूर समर्थन मिला, लेकिन इंग्लैंड की टीम और उसके चंद समर्थकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि उनकी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया.

ये भी पढ़ें-महिला मसाज थेरेपिस्ट का दावा, ड्रेसिंग रूम में क्रिस गेल ने सामने ही उतार दिया था तौलिया

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के नाम पर होगा फिरोजशाह कोटला का गेट नंबर 2, डीडीसीए ने किया ऐलान

 

Tags