Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • प्रो कबड्डी लीग 2017: रोमांचक क्वालीफायर-2 मुकाबले में बंगाल को हराकर फाइनल में पहुंची पटना

प्रो कबड्डी लीग 2017: रोमांचक क्वालीफायर-2 मुकाबले में बंगाल को हराकर फाइनल में पहुंची पटना

प्रो कबड्डी सीजन-5 के क्वालीफायर मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई के जवाहर लाल इंदौर स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकालबे में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. इस क्वालीफायर मुकाबले में पटना ने बंगाल पर 47-44 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया

Pro kabaddi League 2017, Pro kabaddi, Pro kabaddi qualifier 2, Pro kabaddi today match result
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 16:25:18 IST

चेन्नई: प्रो कबड्डी सीजन-5 के क्वालीफायर मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई के जवाहर लाल इंदौर स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकालबे में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है. इस क्वालीफायर मुकाबले में पटना ने बंगाल पर 47-44 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले मंगलवार को गुजरात ने क्वालीफायर-1 मुकाबले में बंगाल को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर गया था. पटना पाइरेट्स और गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स के बीच 28 अक्टूबर को प्रो कबड्डी का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस क्वालीफायर मुकाबले में पटना की टीम शुरू से ही आगे चल रही थी. हाफ टाइम तक पटना 21-12 से आगे था. पहले हाफ में पटना के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया है जबकि बंगाल टेकल में बस तीन ही अंक हासिल किए थे, बंगाल के लिए प्रदीप को रोकना मुश्किल हो रहा था जो लगातार हर रेड में अंक ला रहे थे. रेड में उन्होंने तीनों डिफेंडरों को बाहर कर दिया.

हाफ टाइम के बाद बंगाल की मुश्किल और भी बढ़ गई है, प्रदीप रेड पर गए और विनोद को रनिंग हैंड टच से बाहर कर दिया था. दूसरे हाफ में बंगाल ने शानदार वापसी की लेकिन जीत नहीं मिल सकी., बंगाल के 43 अंक पटना के 46 अंक थे. मैच की आखिरी रेड के लिए गए प्रदीप, और सिर्फ 30 सेकंड का वक्त खत्म करके आ गए. इसके साथ ही पटना ने प्रो कबड्डी लीग 2017 के फाइनल में जगह बना ली. आज के मैच में पटना पाइरेट्स की ओर से कप्तान प्रदीप नरवाल ने परफेक्ट 20 लगाते हुए सर्वाधिक 23 पॉइंट लिए. जबकि प्रदीप नरवाल के अलावा इस मैच में पटना पाइरेट्स की ओर से मोनू गोयल ने चार रेड पॉइंट लिए. दूसरी ओर बंगाल वॉरियर्स की ओर से कप्तान मनिंदर सिंह ने परफेक्ट 10 लगाते हुए 17 रेड पॉइंट हासिल किए.

ये भी पढ़ें- प्रो कबड्डी के अब तक के 4 सीजन के विजेता, टॉप रेडर्स, टॉप डिफेंडर्स, सबसे अहम खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- प्रो कबड्डी सीजन 5: वो पांच हीरो खिलाड़ी जो अपनी टीम के हारने से आगे के मैच में मैदान पर नहीं दिखेंगे 

Tags