Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • गौतम गंभीर के ट्वीट से फिर छिड़ी राष्ट्रगान पर बहस

गौतम गंभीर के ट्वीट से फिर छिड़ी राष्ट्रगान पर बहस

राष्ट्रगान पर मची घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार राष्ट्रगान सिनेमा घरों में बजना चाहिए या नहीं इसे लेकर भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है.

gautam gambhir, National anthem controversy,supreme court,supreme court national anthem, national anthem controversy india,national anthem controversy supreme court,national anthem controversy explained,national anthem issue, gautam gambhir tweet about national anthem
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 05:05:41 IST
नई दिल्ली. राष्ट्रगान पर मची घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार राष्ट्रगान सिनेमा घरों में बजना चाहिए या नहीं इसे लेकर भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है. गौतम गंभीर का मानना है कि देश के राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सैकेंड खड़े होना बेहद मुश्किल होता है? बता दें हाल के दिन में सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजे या नहीं इस मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस विषय पर केंद्र निर्णय लें, क्योंकि हर चीज सुप्रीम कोर्ट पर नहीं थोपी जा सकता है. 
 
गौतम गंभीर ने 27 अक्टूबर सुबह 11.10 बजे एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘क्लब के बाहर खड़े होकर 20 मिनट इंतजार करना, अपने फेवरेट रेस्टोरोंट के बाहर खड़े होकर 30 मिनट तक इंतजार करना बेहद आसान होता है. लेकिन राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सेकेंड खड़े होना मुश्किल होता है?’. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस ट्वीट पर दोनों तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली. अनिल कुमार सिंह के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि हां, गौतम गंभीर आप 100 प्रतिशत सही हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते. क्योंकि मैं अपनी देशभक्ति ऐसे शो नहीं कर सकता. 
 
गौरतलब है कि देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने का मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सिनेमाघरों व अन्य स्थानों पर राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य हो या नहीं ये सरकार तय करे. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि ये भी देखना चाहिए कि सिनेमाघर में लोग मनोरंजन के लिए जाते हैं, ऐसे में देशभक्ति का क्या पैमाना हो, इसके लिए कोई रेखा तय होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि इस तरह के मामले में नोटिफिकेशन या नियम बनाने का मामला संसद का है तो कोर्ट पर ये मामला ये काम कोर्ट पर क्यों थोप रही है?  फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू रहेगा जिसमें सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 9 जनवरी को  दोबारा सुनवाई करेगा. 
 
 

Tags