Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Pro Kabaddi League 2017: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच फाइनल, जानें कब और कहां देख सकते हैं प्रो कबड्डी का महामुकाबला

Pro Kabaddi League 2017: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच फाइनल, जानें कब और कहां देख सकते हैं प्रो कबड्डी का महामुकाबला

अब से कुछ ही देर में प्रो कबड्डी लीग के 5वें सीजन का फाइनल मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पहली बार हिस्सा लिया और अब वह अपनी काबिलियत के बल पर फाइनल में है. इससे पहले पटना पाइरेट्स दो बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

2017 pro kabaddi league, final match, Gujarat Fortune giants, patna pirates, gujrat vs patna, hot star kabaddi, kabaddi league 2017, pro kabaddi final, pro kabaddi league 2017, updates pro kabaddi league, pro kabadii final teams, final panga, live streaming of final match kabaddi, kabaddi match on channels
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 13:02:15 IST
चेन्नईः अब से कुछ ही देर में प्रो कबड्डी लीग के 5वें सीजन का फाइनल मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पहली बार हिस्सा लिया और अब वह अपनी काबिलियत के बल पर फाइनल में है. इससे पहले पटना पाइरेट्स दो बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है. चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स ने दूसरे एलिमिनेटर मैच में कप्तान प्रदीप नरवाल के शानदार खेल के दम पर वॉरियर्स को करीबी मुकाबले में 47-44 से मात दी और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में शनिवार शाम 8 बजे से शुरु होगा. इस मैच को आप नीचे दिए चैनलों पर लाइव देख सकते हैं:
 
शाम 7:30 बजे से देखें, कबड्डी के महामुकाबले का लाइव टेलीकास्ट:
 
हिंदी – Star Sports 3, Star Sports HD 3 और Star Gold
इंग्लिश – Star Sports HD 2 और Star Sports 2
ऑनलाइन – hotstar.com
तेलुगु – Maa Movies
कन्नड़ – Suvarna Plus
 
गौरतलब है, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने क्वालिफायर मैच में बंगाल वॉरियर्स को 42-17 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है. शानदार फॉर्म में चल रहे पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने अपनी जीत पर कहा, ‘हमने इस सीजन की शुरुआत सिर्फ एक लक्ष्य के साथ की थी और वो खिताब की हैट्रिक लगाना है. लीग के 5वें सीजन में अब तक का हमारा सफर शानदार रहा है, जिसमें हर खिलाड़ी ने अपना बेस्ट दिया है. हमारी टीम का डिफेंस थोड़ा कमजोर है. मेरी टीम में रेडिंग की जिम्मेदारी मुख्य रूप से मैं और मोनू गोयट संभालेंगे, लेकिन हमें अपने कमजोर डिफेंस को बेहतर करना होगा. मैं जानता हूं कि गुजरात की रेडिंग और डिफेंस दोनों ही शानदार हैं. ऐसे में फाइनल का मैच हम दोनों टीमों के बीच रोमांचक होगा. फाइनल के मैच में हम ‘या तो कटेंगे या जीतेंगे’ के इरादे से उतरेंगे, तभी जीत संभव होगी. नहीं तो नई टीम खिताब ले जाएगी और हम हैट्रिक नहीं मार पाएंगे.’
 
फाइनल मुकाबले से पहले गुजरात के ईरानी कप्तान फजल अत्रछालि ने कहा, ‘हम एक टीम की तरह खेले हैं, जहां भाषा में अंतर के बावजूद भी कोई समस्या नहीं हुई. हमारी टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है. रेडिंग और डिफेंस पर हमने काफी मेहनत की है. यही हमारी यूएसपी भी है. इसकी बदौलत हम फाइनल जीत सकते हैं. हमारी नजर अब सिर्फ खिताब पर है.’ बताते चलें कि तीन महीनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में 12 टीमें 137 मुकाबलों में भिड़ चुकी हैं. शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स की ओर से माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी खेल का रुख मोड़ सकते हैं:
 
रेडर्स- प्रदीप नरवाल (कप्तान), मोनू गोयट.
डिफेंडर्स- विशाल माने, सचिन शिंघाड़े. 
ऑलराउंडर्स- जवाहर डागर, विजय.
 
वहीं, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की ओर से यह वो खिलाड़ी हैं, जो पहली बार खिताब जीतने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं:
 
रेडर्स- महेंद्र राजपूत, सुकेश हेगड़े, सचिन.
डिफेंडर्स- फजल अत्रछालि (कप्तान), अबोजर मिघानी, प्रवेश बैंसवाल.
 
 

 

Tags