Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के साथ ‘जट जी’ स्टाइल में शेयर की फोटो

न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के साथ ‘जट जी’ स्टाइल में शेयर की फोटो

रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में धुआंधार मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. इस जीत का जश्न पूरे हिंदुस्तान ने मनाया. इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की.

Virat Kohli, Virat Kohli facebook, Virat Kohli share photo on facebook, virat kholi rohit sharma, shikhar dhawan, hardik pandya, bhuvneshwar kumar, India vs New Zealand, IND Vs NZ, India vs New Zealand 3rd ODI, India, New Zealand, Virat Kohli, Green Park, Kanpur
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 05:45:44 IST
नई दिल्ली. रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में धुआंधार मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. इस जीत का जश्न पूरे हिंदुस्तान ने मनाया. इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में पूरी भारतीय टीम जश्न के मूड में दिखी. बता दें सीरीज के अतिंम मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतकों की बदौलत ये मैच जीता. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 337 रनों का लक्ष्य दिया था. 
 
विराट कोहली ने फेसबुक पर एक शानदार तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि पूरी टीम के सदस्य दिखें. फोटो में विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सभी जट स्टाइल में सेलिब्रेशन मनाते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही विराट कोहली ने इस तस्वीर पर चुटकीले अंदाज में कैप्शन लिखा कि, शानदार टीम वर्क, अमेजिंग जीत… जट जी स्टलाइल…
 

गौरतलब है कि बीते रविवार भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रनों से हरा दिया है. रोमांच से भरपूर इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए करो या मरों की स्थिति बन गई थी. भारत के 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे कीवियों की सारी कोशिशें नाकाम रही. 
 

Tags