Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, फील्डिंग का फैसला, नेहरा को जीत से विदाई देना चाहती है विराट एंड कंपनी

India vs New Zealand T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, फील्डिंग का फैसला, नेहरा को जीत से विदाई देना चाहती है विराट एंड कंपनी

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरु होने वाला है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच 7 बजे शुरु होगा. 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है.

india vs new zealand, 1st t20 match, indian cricket team, farewell to ashish nehra, ashish nehra last international match, farewell victory to ashish nehra, kiwi cricket team, indian team captain virat kohli, ross taylor, Tom Latham, 3 match t20 series of india vs new zealand, firoz shah kotla stadium
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 13:15:11 IST
नई दिल्लीः दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरु होने वाला है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच 7 बजे शुरु होगा. 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है. टीम इंडिया हर हाल में टी-20 सीरीज के पहले मैच को दो वजहों से जीतना चाहती है. पहली वजह यह है कि मीडियम फास्ट बॉलर आशीष नेहरा का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है. विराट एंड कंपनी नेहरा को जीत के साथ विदाई देना चाहती है. दूसरी वजह यह है कि भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड के साथ 5 टी-20 मैच खेले हैं और टीम इंडिया को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
 
गौरतलब है कि पिछले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. हिटमैन रोहित शर्मा और विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं. बताते चलें कि कीवी टीम के साथ 3 मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में रोहित ने 147 और विराट ने 113 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीयों गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, कुलदीप, भुवनेश्वर और युजवेंद्र चहल फॉर्म में चल रहे हैं. कीवी बल्लेबाज अभी तक भारतीय गेंदबाजों का तोड़ नहीं निकाल पाएं हैं.
 
बुधवार को होने वाले टी-20 मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन शुरु में अच्छा खेल दिखा जाते हैं तो कीवी गेंदबाजों को कप्तान विराट कोहली से निपटना होगा. कोहली के बाद भी कीवी गेंदबाजों की मुश्किलें हरगिज कम नहीं होंगी. मिडिल ऑर्डर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या कमान संभालेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो कीवी टीम की जीत का रास्ता रोकने के लिए विराट एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. हालांकि न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाज टॉम लेथम टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं. बता दें कि कीवी टीम रैंकिंग में भी नंबर वन पर है.
 
यहां एक और बात गौर करने वाली है कि भारतीय पेसर आशीष नेहरा ही नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली और ओपनर शिखर धवन का फिरोज शाह कोटला घरेलू मैदान है. इन तीनों से ज्यादा फिरोज शाह कोटला को कौन बेहतर समझता होगा. ऐसे में विराट एंड कंपनी को घरेलू मैदान का भी फायदा मिलेगा.
 

 

Tags