Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand, 2nd T20 Match Preview: भारत की नजरें सीरीज पर, इन 11 को मिल सकता है मौका

India vs New Zealand, 2nd T20 Match Preview: भारत की नजरें सीरीज पर, इन 11 को मिल सकता है मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रनों से हरा दिया था

India vs New Zealand 2017, ind vs nz t20, New Zealand national cricket team, Virat Kohli, Kane Williamson, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, India vs New Zealand 2017
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2017 18:21:36 IST
राजकोट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रनों से हरा दिया था. अब भारत की नजर दूसरे टी-20 पर है. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भी चाहेगी वह इस टी-20 सीरीज में वापसी करें और तीसरा मैच ही फाइनल मुकाबला हो. न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करेगी. फिलहाल सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. कल का मैच कई मायनों में बहुत अहम होने वाला है. एक तरफ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन एक बार फिर अपनी लय बरकरार करने के इरादे से उतरेंगे तो दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कल के मैच में 12 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसे में अगर कल विराट कोहली के 12 रन बनाते ही एक और रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा. वहीं आशीष नेहरा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिल सकती है. 
 
 
कल के मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन की बात करे तो कप्तान कोहली बल्लेबाजी क्रम को नहीं छेड़ेंगे. क्योंकि पहले मैच में जिस तरह से टीम इंडिया ने शुरुआत की थी वैसी ओपनिंग पहले कभी नहीं देखने को मिली. ऐसे में कोहली अगर बदलाव करते हैं तो वो है गेंदबाजी. गेंदबाजी में आशीष नेहरा के संन्यास लेने के बाद कप्तान अगर तीसरा तेज गेंदबाज को खिलाने चाहेंगे तो मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल कर सकते हैं. लेकिन उम्मीद बहुत कम ही है. कोहली मोहम्मद सिराज की जगह स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पर भरोसा दिखा सकते हैं. कुलदीप के टीम में आने से स्पिन गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. 
 
न्यूजीलैंड की बात करे तो टीम की बल्लेबाजी कप्तान केन विलियमसन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. केवल टॉम लाथम एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजी का डटकर सामना किया है. जबकि मार्टिन गुप्टिल का फॉम टीम के लिए चिंता का विषय है. गुप्टिल ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से रन बनाने में सक्षम माने जाते हैं. केन विलियमसन गेंदबाज एडम मिल्ने को प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं. 
 
इस प्रकार है दोनों टीमें –
India T20 टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मनिष पांडेय, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल.
 
New Zealand T20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेन्ट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डे ग्रैंडहाम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल संतनेर, ईश सोढ़ी, टिम सउदी, रॉस टेलर, टोड एस्टल. 
 

Tags