Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • हैप्पी बर्थडे विराट कोहली: 29 साल के हुए भारतीय कप्तान, टीम इंडिया ने इस प्रकार मनाया जन्मदिन

हैप्पी बर्थडे विराट कोहली: 29 साल के हुए भारतीय कप्तान, टीम इंडिया ने इस प्रकार मनाया जन्मदिन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। कोहली 29 साल के हो गए हैं। भारत में क्रिकेट देखने वाले हर उम्र के लोगों की पहली पसंद कोहली ही है।

Happy Birthday Virat Kohli, Virat Kohli Birthday, Virat Kohli Birthday Pictures, Virat Kohli birthday celebration Pictures, Virat Kohli turns 29, Indian captain Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 02:27:02 IST
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई. इस मैच के बाद टीम इंडिया ने कप्तान कोहली के 29वें जन्मदिन का जश्न मनाया. सबसे पहले कप्तान ने केक काटा. उसके बाद शिखर धवन के कोहली को केक खिलाया. 
 
Inkhabar
 
बाद में सभी खिलाड़ियों ने मिलकर कोहली पर केक पोत दिया. बता दें दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को जन्में कोहली ने साल 2008 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी. विराट कोहली को टीममेट के साथ ही उनके घर वाले प्यार से चीकू कहकर बुलाते हैं.
 
Inkhabar
 
17 अक्‍टूबर को पंड्या का जन्‍मदिन था और तब उन्‍हें कोहली और टीम ने केक से पोत दिया गया था. तब पंड्या ने कहा था कि ‘सबका जन्‍मदिन एक बार आता है, बदला जरा मीठा होगा.ट अब पंड्या ने कोहली को उनके बर्थडे पर केक से ढंक दिया और सोशल मीडिया पर फोटो डालकर कहा, ‘बदला नंबर 1! जन्‍मदिन मुबारक हो कप्‍तान कोहली’
 
Inkhabar
 
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान बनने से पहले वो अंडर 19 टीम के भी कप्तान रह चुके थे. कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. विराट ने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में खेला था.
Inkhabar
 
वनडे मैचों में शतक के मामले में विराट कोहली अब सिर्फ टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर माने जाने वाले सचिन तेंडुलकर से ही पीछे हैं.
 

Tags