Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड: खिताबी भिडंत मंगलवार को, 29 साल बाद ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगी चौके – छक्कों की बारिश

भारत बनाम न्यूजीलैंड: खिताबी भिडंत मंगलवार को, 29 साल बाद ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होगी चौके – छक्कों की बारिश

त्रिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी त्रिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में 29 साल बाद मंगलवार, 7 नवंबर को एक बार फिर क्रिकेट खेला जाएगा. जी हां इसी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में खिताबी भिडंत के लिए आमने-सामने होंगी. मंगलवार शाम 7 बजे से खेले जाने […]

Greenfield Stadium, Thiruvananthapuram Greenfield Stadium, India vs New Zealand 3rd T20, IND vs NZ T20, Thiruvananthapuram T20, New Zealand tour of India 2017, Virat Kokli, Rohit Sharma, Cricket, भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20, त्रिरुवनंतपुरम टी20, ग्रीनफील्ड स्टेडियम त्रिरुवनंतपुरम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, क्रिकेट
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2017 18:14:03 IST
त्रिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी त्रिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में 29 साल बाद मंगलवार, 7 नवंबर को एक बार फिर क्रिकेट खेला जाएगा. जी हां इसी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में खिताबी भिडंत के लिए आमने-सामने होंगी. मंगलवार शाम 7 बजे से खेले जाने वाले इस मैच के लिए स्टेडियम में तैयारी पूरी कर ली गई है. त्रिरुवनंतपुरम के इस ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आखिरी बार 1988 में भारत और वेस्टइंडिज के बीच मुकाबला खेला गया था. वेस्टइंडीज ने इस मैच को जीतने के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया था. दरअसल जिस स्टेडियम में भारत बनान न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा वो मुख्यतौर पर एक समय में फुटबॉल का मैदान था. साल 2015 में इसी स्टेडियम में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (एसएएफएफ) का फाइनल मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को मात दे दिया था.
 
स्टेडियम की क्षमता की बात करें तो यहां पर 50 हजार के लोगों की बैठने की व्यवस्था है, जिसमें 4 हजार वीआईपी सीट और 500 सीट दिव्यांग के लिए है. दरअसर ये स्टेडियम को स्पोर्ट हब के रूप में जाना जाता है, जहां टेनिस, बैडमिंटन और ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल भी हैं. कल के मैच के लिए सारे टिकट बिक चुके हैं. त्रिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले इस टी20 मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. मौसम विभाग की माने तो यहां मंगलवार का बारिश की संभावना बनी हुई है. नार्थ-ईस्ट के मानसून के कारण केरल के त्रिरुवनंतपुरम में बारिश की संभावना बताई जा रही है. 
 
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मैच में बारिश भी होती है तो खेल ज्यादा देर तक प्रभावित नहीं हो सकता है. क्योंकि स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बहुत शानदार है. बता दें कि अगर इस मैच में बारिश ने खलल डाली और किसी भी तरह से मैच बीच में स्थगित हुआ तो दोनों ही टीमों को 1-1 की बराबरी स्वीकार करनी होगी. भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में विजय प्राप्त तो न्यूजीलैंड की टीम ने राजकोट में भारत को 40 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लिया. ऐसे में अगर कल के मैच मे बारिश नहीं होती है तो मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है. दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगा देंगी. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की सीरीज जीतने की इच्छाओं पर पानी भी फिर सकता है. अगर मैच हुआ तो कल एक बार फिर टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा होगी. खासकर रोहित शर्मा और शिखर धवन की पारियों पर लोगों की नजर है.
 
 

Tags