Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • महिला बॉक्सर को पुरुष से लड़ा दिया… पेरिस ओलंपिक में हुई खुलेआम बेईमानी!

महिला बॉक्सर को पुरुष से लड़ा दिया… पेरिस ओलंपिक में हुई खुलेआम बेईमानी!

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. ओलंपिक कमेटी पर आरोप लगा है कि उसने एक महिला बॉक्सर का पुरुष बॉक्सर से मुकाबला करवा दिया. इस दौरान महज 46 सेकेंड में ही मुकाबला खत्म हो गया. इस मामले ने दुनियाभर के खेल प्रेमियों को हिलाकर रख दिया है. सोशल […]

(match of female boxer with male)
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2024 21:16:08 IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. ओलंपिक कमेटी पर आरोप लगा है कि उसने एक महिला बॉक्सर का पुरुष बॉक्सर से मुकाबला करवा दिया. इस दौरान महज 46 सेकेंड में ही मुकाबला खत्म हो गया. इस मामले ने दुनियाभर के खेल प्रेमियों को हिलाकर रख दिया है. सोशल मीडिया पर लोग पेरिस ओलंपिक की आलोचना कर रहे हैं.

जानें क्या है मामला जानिए

बता दें कि यह पूरा मामला महिलाओं की वेल्टरवेट कैटेगिरी का है. इस दौरान प्री-क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी की अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खेलीफ से टक्कर हुई. लेकिन फाइट सिर्फ 46 सेकेंड में ही खत्म हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली की बॉक्सर ने कुछ पंच लगने के बाद ही मैच छोड़ दिया. इसके बाद अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ को विजेता घोषित कर दिया गया.

इमान खेलीफ लड़की नहीं हैं

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खेलीफ लड़की नहीं हैं. लिंग जांच में फेल होने के कारण उन्हें 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से पहले डिस्क्वालीफाई करार दे दिया गया था. खेलीफ की जांच में पाया गया कि उनका टेस्टोस्टेरोन बहुत ज्यादा था. साथ ही उनके डीएनए टेस्ट में XY क्रोमोज़ोम्स मिला था. बता दें कि XY क्रोमोज़ोम्स का मतलब लड़का होता है. वहीं लड़की के क्रोमोज़ोम्स XX होते हैं.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तानी तैराक जहांआरा नबी ने पेरिस ओलंपिक में पहना छोटे कपड़े तो हुआ विवाद