नई दिल्ली: रविवार, 23 फरवरी को हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत की शानदार जीत के बाद महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवण में कुछ युवकों पर देश विरोधी नारे लगाने और माहौल भड़काने का आरोप लगा है। इस घटना के संबंध में स्थानीय नेता निलेश राणे ने एक स्क्रैप व्यवसायी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान पर बुलडोजर चला दिया।
उन्होंने बताया कि देश विरोधी नारे देने वाले की दुकान तोड़ दी गयी है, उस दुकान पर बुलडोझर चलाया गया है. कार्रवाई के तौर पर हम इस बाहरी गद्दार को जिले से बाहर निकालकर ही रहेंगे. मालवण नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत की गई कार्रवाई के लिए उनका धन्यवाद. बुलडोजर की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कबाड़ की दुकान को ध्वस्त करते दिखाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के MOS होम योगेश कदम ने मालवण में हुए कथित देश द्रोही बयान पर कहा कि हिंदुस्तान में रहते हुए अगर कोई देश विरोधी नारे लगाएगा तो उनके खिलाफ करवाई की जाएगी. हम पता लगाएंगे की जो लोग इसके पीछे हैं उनका बैकग्राउंड क्या है, वो कौन है, पूरी जांच की जाएगी. भारत के विरोध में जो भी कुछ करेगा वो देशद्रोही है. बुलडोजर करवाई को UP पैटर्न कहें या ना कहें पर जो भी देश विरोधी बातें करेंगे उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी.
आरोप है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद मालवण में कुछ मुस्लिम युवकों ने देश विरोधी नारे लगाकर भीड़ को भड़काने की कोशिश की. इसके बाद आरोपियों को रात में ही पुलिस के हवाले कर दिया. दोपहर में हिंदू समुदाय की ओर से मालवण देउलवाड़ा पुल से मालवण पुलिस स्टेशन तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.
दावा है कि कुछ लोग जो कि स्क्रैप मेटल व्यापारी है उन्होंने भारत विरोधी नारे लगाए. इसकी जानकारी मिलने पर नागरिकों ने संबंधित लोगों से पूछताछ की तब उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसके बाद गुस्साए नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जांच के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. चूंकि इनमें से एक नाबालिग है, इसलिए उसके खिलाफ उस कानून के तहत कार्रवाई चल रही है.
Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर! ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच रद्द, किसे फायदा, किसे नुकसान?