Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • लाइव क्रिकेट में घुसा सांप, बॉलर के उड़े होश तभी बल्लेबाज ने दिखाया करतब

लाइव क्रिकेट में घुसा सांप, बॉलर के उड़े होश तभी बल्लेबाज ने दिखाया करतब

Snake: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें लाइव मैच के दौरान मैदान के अंदर सांप दिखाई दिया.

World t20 2025
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 17:54:57 IST

नई दिल्ली:  क्रिकेट के मैदान पर, बहुत बार ऐसा कुछ होता है जिससे पूरे स्टेडियम का ध्यान आकर्षित हो जाता है, कभी कोई दर्शक अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ कर देता है तो कभी अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए फैंस बीच पिच में पहुंच जाते हैं, लेकिन अगर पता चला कि कोई जानवर बीच मैदान पर घुस जाए तो, हां ऐसा ही कुछ हुआ महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में।

बता दे,  महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 इन दिनों मलेशिया में खेला जा रहा है, जिसमें दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच हुआ। बारिश की वजह से इस मैच का परिणाम नहीं निकल सका। इसके अलावा, खेल के दौरान एक सांप मैदान में घुस आया, जिससे कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। इस घटना का वीडियो आईसीसी ने साझा किया।

इंग्लैंड ने 20 ओवर में 144 रन बनाए

यह मैच जोहर बाहरी में खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 144/7 रन बनाए। इस दौरान जेमिमा स्पेंस ने 27 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 37 रन की पारी खेली। चार्लोट स्टब्स ने भी 34 गेंदों में 3 चौके की मदद से 31 रन बनाए।

ऐली मैक्गी ने 2 विकेट लिए

आयरलैंड के लिए ऐली मैक्गी ने 2 विकेट लिए, जबकि फ्रेया सार्जेंट, किआ मेकार्टनी और लारा मैकब्राइड ने 1-1 विकेट लिया। ऐली मैक्गी ने 3 ओवर में 6.70 की इकॉनमी से 20 रन दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 3.5 ओवर में 28/2 रन बनाए थे, लेकिन फिर बारिश ने खेल में रुकावट डाली और मैच को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका।

Read Also: भारतीय बल्लेबाज रिंकू और सपा सांसद प्रिया सरोज इस दिन लेंगे सात फेरे, शादी में थिरकेंगे शाहरुख खान!