नई दिल्ली: ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम के साथ विस्तारा की फ्लाइट में हुई छेड़खानी के मामले में आरोपी को पुलिस ने भले ही गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन ये मुद्दा अभी भी सुर्खियां बना हुआ है. इस बीच क्रिकेटर इरफान पठान ने जायरा को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया जिसने लोगों का दिल जीत लिया. साथ ही इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक लड़की को विमान में छेड़ा गया और लोग उसका देश और धर्म देख रहे हैं. हमारी सोच जैसी बन रही है, वह मुझे चौंका देती है.’ बता दें कि जायरा ने आरोपी शख्स के खिलाफ मुंबई के सहर थाने में FIR दर्ज करवाई थी. मुंबई पुलिस ने धारा 354 (छेड़छाड़) और POSCO अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की थी.
जायरा नाबालिग हैं जिसके चलते POSCO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं एक टीम एयरलाइंस के क्रू मेंबर से पूछताछ करने के लिए गई थी. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले में विस्तारा एयरलाइंस को नोटिस जारी करने की बात कही है.
ये घटना उस समय हुई जब जायरा वसीम विस्तारा फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जा रही थीं. सफर के दौरान एक उनकी सीट के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे एक अधेड़ उम्र के शख्स ने उनके साथ छेड़खानी की. जिसके बाद जायरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने वीडियो में बताया कि मेरे पीछे बैठा एक अधेड़ उम्र का शख्स कम लाइट का फायदा उठा कर अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. पहले जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने फ्लाइट टर्बुलेंस की बात कही, लेकिन बाद में फिर उसने ऐसी हरकत की. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि इस बात का वीडियो बना लूं लेकिन कम लाइट होने की वजह से यह नहीं हो सका.
https://twitter.com/prince_fero/status/939633081471852544
A girl was molested on an airline and the people are busy discussing nationality and religion.
It amazes me what our mindset is becoming— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 10, 2017
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जायरा वसीम के मामले में ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि जो कुछ भी जायरा वसीम के साथ हुआ है उसे मैं 2 दो बेटियों की मां होने के नाते महसूस कर सकती हूं. जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि विस्तारा द्वारा आरोपी की पहचान की जानी चाहिए और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
Any harassment/crime against women shld be dealt with swiftly & effectively. As a mother of 2 daughters I am appalled at what happened with @zairawasimz. Hope the relevant authorities take strict action @airvistara @Ashok_Gajapathi @jayantsinha
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 10, 2017
The passenger should be identified to the police by @airvistara & a case filed for legal action. None of this “he fell at my feet so I forgive him” rubbish! https://t.co/1umbBOOGAu
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 10, 2017
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमन ने इंग्लैंड के शराब विवाद को बताया गंभीर
एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने किया खुलासा, महेंद्र सिंह धोनी के साथ था मेरा अवैध संबंध
https://youtu.be/kgqbp37iVDg