Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Cricket News: भारत के खिलाफ ODI सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया वनडे संन्यास का ऐलान

Cricket News: भारत के खिलाफ ODI सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया वनडे संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। और वो मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। उनके तरफ से संन्यास का यह फैसला, भारत और इंग्लैंड के […]

Ben-Stokes
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 08:08:14 IST

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। और वो मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। उनके तरफ से संन्यास का यह फैसला, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद लिया गया है। विश्वकप विजेता इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे बेन स्टोक्स ने अब तक 104 ODI मुकाबले खेले हैं। 31 वर्षीय स्टोक्स को 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उनके मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

विश्वकप फाईनल का यह मैच लॉर्ड्स में खेला गया था और इस मुकाबले को जीत कर इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। फाइनल में उन्होंने 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। 2011 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना ODI डेब्यू मैच खेला था। स्टोक्स क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुल 2919 रन बनाए हैं और 74 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए।

पाकिस्तान को किया था 3-0 से क्लीन स्वीप

इंग्लैंड के इसी धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को 3-0 से वनडे सीरीज में मात दी थी। स्टोक्स अपने संन्यास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘मैं इंग्लैंड के लिए अपना अंतिम एकदिवसीय मुकाबला मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह करना मेरे लिए कठिन है। मुझे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर बहुत गर्व महसूस हुआ।’

स्टोक्स ने दिए अपने बयान में आगे कहा कि ‘क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि मेरा शरीर भी अब इसके लिए जवाब दे रहा है। मैं खुद किसी एक खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं। मैं मानना है कि मेरी जगह कोई और इस फॉर्मेट में खेले और मुझसे बेहतर प्रदर्शन करे।’

खेलते रहेंगे टेस्ट और टी-20

स्टोक्स ने आगे कहा, ‘मेरे पास अब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त समय होगा और इसके लिए मैं अपना सब कुछ लगा दूंगा। इसके अलावा टी-20 प्रारूप के लिए भी मैं पूरी तरह तैयार रहूंगा।’

भारत के खिलाफ हुए थे फ्लॉप

अभी हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज में बेन स्टोक्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। बल्ले और गेंद दोनों से स्टोक्स फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 3 मैच में 16 के साधारण औसत से सिर्फ 48 रन निकले थे। वहीं, उनको इस सीरीज में एक भी विकेट नहीं मिल सका।

भारत तीसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीता, 8 साल बाद सीरीज किया अपने नाम

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन पर क्या बोले हार्दिक पांड्या, चोट के बाद की थी शानदार वापसी