Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL : अंबाती रायडू ने क्रिकेट को कहा अलविदा, यह मैच आखिरी होगा

IPL : अंबाती रायडू ने क्रिकेट को कहा अलविदा, यह मैच आखिरी होगा

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. आईपीएल का आज फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अंबाती रायडू मध्यक्रम में बल्लेबाजी […]

रायडू ने की संन्यास की घोषणा
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2023 20:59:45 IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. आईपीएल का आज फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अंबाती रायडू मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. अंबाती रायडू का आज अंतिम मैच हैं. संन्यास की घोषणा रायडू ने अपने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि ‘अभी तक का सफर बहुत अच्छा रहा और अब यू-टर्न नहीं होगा’.

पहले भी कर चुके थे संन्यास की घोषणा

मुंबई इंडियंस की तरफ से 2010 में अंबाती रायडू ने आईपीएल में डेब्यू किया था. उसके बाद 2018 से रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे है. पिछला सीजन खत्म होने के बाद रायडू ने संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन उसको वापल ले लिया था.

200 से अधिक खेल चुके है आईपीएल

अंबाती रायडू 55 एकदिवसीय मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 47 की औसत से 1694 रन बनाए है. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए है. रायडू टी-20 में कुछ खाश प्रदर्शन नहीं कर पाए है. 6 टी-20 मैच में सिर्फ 42 रन बनाए है. आईपीएल में रायडू ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 202 मैच में लगभग 28 की औसत से 4329 रन बनाए है. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है. मौजूदा सीजन की बात करे तो रायडू का बल्ला नहीं चला है. रायडू ने 11 पारियों में लगभग 15 की औसत से 139 रन बनाए है.

फाइनल मुकाबला चेन्नई जीतकर रायडू को शानदार विदाई देना चाहेगी.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं