Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • अनस और डेक्लान ने टेकबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला मेडल

अनस और डेक्लान ने टेकबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला मेडल

टेकबॉल एक ऐसा खेल है जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. ऐसे में भारत के पदक जीतने से यह खेल अब देश में आगे आ गया है. आज इस खेल को हर कोई पहचान चुका है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2024 14:15:07 IST

नई दिल्ली: वियतनाम में खेली जा रही 2024 टेकबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के अनस बेग और डेक्लान गोंसाल्वेस ने इतिहास रच दिया है। इस भारतीय जोड़ी ने देश को इस चैंपियनशिप में पहला मेडल दिलाया है. अनस और डेक्लान ने टेकबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में भारत के लिए पहला स्थान हासिल किया है.

जीता ब्रोंज मेडल

भारतीय टेकबॉल खिलाड़ी डेक्लान गोंसाल्वेस और अनस बेग ने मेंस डबल कैटेगरी में ब्रोंज मेडल जीतकर टेकबॉल विश्व चैम्पियनशिप 2024 में भारत के लिए पहला पदक सुरक्षित कर लिया है. इस चैंपियनशिप में 95 देशों के कुल 221 एथलीटों ने पांच अलग-अलग श्रेणियों में भाग लिया. यह उल्लेखनीय उपलब्धि अंतिम चैंपियन थाईलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कड़ी हार के बाद आई है.

इंटरनेशनल टेकबॉल फेडरेशन

टेकबॉल एक ऐसा खेल है जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. ऐसे में भारत के पदक जीतने से यह खेल अब देश में आगे आ गया है. आज इस खेल को हर कोई पहचान चुका है. बता दें कि इंटरनेशनल टेकबॉल फेडरेशन (FITEQ) द्वारा हो ची मिन्ह सिटी पीपुल्स कमेटी के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप ने इस खेल को दुनिया के सामने एक अलग रूप दिया है. चैंपियनशिप को यूरोस्पोर्ट और FITEQ के यूट्यूब चैनल सहित प्रमुख खेल नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट किया गया था.

जानें टेकबॉल क्या है?

टेकबॉल एक गतिशील खेल है जो फुटबॉल (सॉकर) के कौशल को टेबल टेनिस की सटीकता के साथ मिक्स्ड करता है, इसे विशेष रूप से डिज़ाइन की गई घुमावदार टेबल पर खेला जाता है, जिसे टेक टेबल कहा जाता है. इसमें खिलाड़ी अपने विरोधियों को हराने के उद्देश्य से गेंद को नेट पर मारने के लिए अपने हाथों और बांहों को छोड़कर अपने शरीर के किसी भी हिस्से का उपयोग करते हैं. खेल को सिंगल या डबल (टीम) प्रारूप में खेला जा सकता है, जिसमें खिलाड़ियों को गेंद को वापस करने से पहले तीन बार छूने की अनुमति होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि शरीर के एक ही हिस्से से लगातार कोई स्पर्श न हो।

Also read…

एक्टर सिद्धार्थ ने पुष्पा 2 की आलोचना, मीका सिंह ने भी बहते पानी में धोया हाथ