Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • अनिकेत का छक्कों का तूफान, स्टार्क की घातक गेंदबाजी! हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 164 का चैलेंज

अनिकेत का छक्कों का तूफान, स्टार्क की घातक गेंदबाजी! हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 164 का चैलेंज

DC vs SRH 2025: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रनों पर ढेर कर दिया. मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस हेड, ईशान किशन समेत कुल 5 बल्लेबाजों को आउट किया.

DC VS SRH
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2025 17:17:06 IST

नई दिल्ली: विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। मैच में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने उनके इस निर्णय को पूरी तरह गलत साबित कर दिया।

पहले ही ओवर में लगा बड़ा झटका

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तालमेल की कमी के चलते रन आउट हो गए। मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में ट्रेविस हेड ने लगातार दो चौके लगाकर आक्रामक रुख दिखाने की कोशिश की, लेकिन पांचवीं गेंद पर सिंगल लेने के प्रयास में अभिषेक शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

स्टार्क की घातक गेंदबाजी से हैदराबाद बेहाल

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह झकझोर दिया। उन्होंने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान किशन को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाकर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। ईशान किशन केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद स्टार्क ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। अक्षर पटेल ने उनका कैच लपककर हैदराबाद की मुश्किलें और बढ़ा दीं। इसके बाद चौथे विकेट के रूप में ट्रेविस हेड भी स्टार्क का शिकार बने।

37 रन पर गिरे 4 बड़े विकेट

हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। 37 रन के स्कोर तक टीम अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी। स्टार्क ने ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाकर सनराइजर्स को बैकफुट पर धकेल दिया।

अनिकेत वर्मा ने खेली शानदार पारी

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन अनिकेत वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला। अगर वह 74 रनों की पारी न खेलते, तो हैदराबाद का स्कोर 110-120 के आसपास ही सिमट सकता था। अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 74 रन बनाए और टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 77 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। क्लासेन ने भी तेजतर्रार बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 32 रन बनाए, लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हो गए।

Read Also: DC vs SRH IPL 2025 : हैदराबाद करेगी आज पहले बल्लेबाजी, केएल राहुल का DC के लिए डेब्यू आज

Tags

IPL 2025