Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा ने अनुष्का शर्मा को दी ऐसी सलाह जिससे चिढ़ जाएंगे विराट कोहली!

रोहित शर्मा ने अनुष्का शर्मा को दी ऐसी सलाह जिससे चिढ़ जाएंगे विराट कोहली!

शानदार पारी खेलने के बाद रोहित ने ट्वीट कर विराट और अनुष्का को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'आप दोनों को मुबारक हो! विराट कोहली मैं तुम्हारे साथ हसबैंड हैंडबुक शेयर करूंगा. अनुष्का शर्मा, सरनेम कायम रखना

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 08:04:18 IST

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इटली में शादी की और इस वक्त दोनों ही अपने गोल्डन पीरियड को एंजॉय कर रहे हेँ. वहीं दूसरी तरफ कप्तान की अनुपस्थिति में भारतीय टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. बीते दिनों ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ  दूसरे वनडे में धमाकेदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जमाया. उनकी इस पारी की हर किसी ने तारीफ की. इसी लिस्ट में एक नाम जुड़ा अनुष्का शर्मा का.  दरअसल शानदार पारी खेलने के बाद रोहित ने ट्वीट कर विराट और अनुष्का को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘आप दोनों को मुबारक हो! विराट कोहली मैं तुम्हारे साथ हसबैंड हैंडबुक शेयर करूंगा. अनुष्का शर्मा,  सरनेम कायम रखना. मैसेज में रोहित की सरनेम ना बदलने वाले शब्दों को विराट कोहली कैसे लेते हैं ये देखने वाली बात होगी.

विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी. खबरों के अनुसार विराट और अनुष्का इन दिनों हनीमून पर हैं. विराट ने अभी तक रोहित के ट्वीट पर प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन अनुष्का शर्मा ने दो दिन बाद आखिर रोहित को जवाब दिया है.

अनुष्का ने कहा, ‘हाहाहा शुक्रिया रोहित! और शानदार पारी के लिए आपको बधाई.’

रोहित के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने मोहाली वनडे में 392/4 का स्कोर बनाया. भारत को इस मैच में 141 रनों से जीत मिली. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. सीरीज का आखिरी मैच रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

मोहाली में डबल सेंचुरी ठोकने के बाद रोहित शर्मा ने कोच रवि शास्‍त्री को दिया इंटरव्‍यू, दोहरा शतक लगाने के पीछे बताई ये वजह

एतिहासिक पारी खेलने के बाद रोहित ने पत्नी रितिका के साथ किया पोस्ट, ‘देखो अब हंस रही है’

https://youtu.be/ACAmEzMlTUA

Tags