Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • क्वार्टर फाइनल में पहुंची तीरंदाज दीपिका कुमारी, मेडल जीतने पर रहेगी नजर

क्वार्टर फाइनल में पहुंची तीरंदाज दीपिका कुमारी, मेडल जीतने पर रहेगी नजर

Paris Olympic: पेरिस ओलंप‍िक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त को तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। दीपिका ने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-3 से हराया। अब उनका मुकाबला शाम 5 बजे होगा। वहीं युवा तीरंदाज भजन कौर बाहर हो गईं हैं। पांच सेट के बाद […]

दीपिका कुमारी
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2024 14:43:50 IST

Paris Olympic: पेरिस ओलंप‍िक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त को तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। दीपिका ने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-3 से हराया। अब उनका मुकाबला शाम 5 बजे होगा। वहीं युवा तीरंदाज भजन कौर बाहर हो गईं हैं। पांच सेट के बाद भजन कौर और डियांडा चोइरूनिसा बराबर पर थीं लेकिन आखिरी निर्णायक मुकाबला हो हार गईं।

मेडल जीतने से चूक गईं मनु

इससे पहले मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने से चूक गईं। वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु चौथे स्थान पर रहीं। एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ में उनका निशाना चूक गया। जिस वजह से मनु को बाहर होना पड़ा। इसे पहले हुए 7 सीरीज में वो दूसरे नंबर पर चल रही थीं लेकिन एलीमेशन राउंड में एक गलत निशाने ने उन्हें मेडल से दूर कर दिया।

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वो बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जाने वाले पहले भारतीय हैं। यह लक्ष्य का पहला ओलंपिक है। अब वो पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं। लक्ष्य का मुकाबला सेमीफइनल में 2020 टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट से होगा।

शूटऑफ में चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल में नहीं जीत सकीं मेडल