Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कोच बनते ही गंभीर ने लिया जय शाह से पंगा, हार्दिक-सूर्या को लेकर लड़ाई?

कोच बनते ही गंभीर ने लिया जय शाह से पंगा, हार्दिक-सूर्या को लेकर लड़ाई?

India T20 Captain: श्रीलंका दौरे के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। इस पहले सबकी नजरें इस पर है कि भारतीय टीम का अगला टी20 कप्तान कौन होगा? इन सबके बीच यह खबर सामने आई है कि अगले टी20 कप्तान को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और […]

hardik pandya or suryakumar yadav who will be next T20I Captain
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2024 14:17:17 IST

India T20 Captain: श्रीलंका दौरे के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। इस पहले सबकी नजरें इस पर है कि भारतीय टीम का अगला टी20 कप्तान कौन होगा? इन सबके बीच यह खबर सामने आई है कि अगले टी20 कप्तान को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और नए हेड कोच बने गौतम गंभीर के बीच कप्तान को लेकर मतभेद है।

जय शाह और गंभीर में मतभेद

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि उपकप्तान हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान बनाये जायेंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह चाहते हैं कि हार्दिक टी20 टीम की कमान संभालें लेकिन गंभीर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं।

ये है वजह

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक ही कप्तान बनने वाले थे लेकिन सेलेक्शन कमेटी और गौतम गंभीर का झुकाव सूर्यकुमार यादव की तरफ ज्यादा है। कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या हर सीरीज में उपलब्ध नहीं रहते, इस वजह से गंभीर चाहते हैं कि सूर्य कुमार यादव कप्तान बने। गौतम गंभीर किसी ऐसे प्लेयर को कप्तान बनाना चाहते हैं जो हर सीरीज खेलें ताकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक वह कप्तान बना रहे।

 

गौतम गंभीर की कोचिंग में ऋतुराज गायकवाड़ होंगे टीम से बाहर, ये खिलाड़ी है पहली पसंद