Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Ind Vs Pak: भारत ने चटकाया पहला विकेट, कप्तान बाबर आज़म OUT

Ind Vs Pak: भारत ने चटकाया पहला विकेट, कप्तान बाबर आज़म OUT

नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मैच शुरू हो गया है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है, वहीं आज प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत, अश्विन, बिश्नोई और हुड्डा को जगह नहीं दी गई है. भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए बेताब है, टीम इंडिया में विराट […]

Ind vs Pak
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2022 20:01:41 IST

नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मैच शुरू हो गया है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है, वहीं आज प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत, अश्विन, बिश्नोई और हुड्डा को जगह नहीं दी गई है. भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए बेताब है, टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे धुरंधर प्लेयर्स मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तानी टीम भी बाबर, रिजवान, हारिस रऊफ जैसे सितारों से सजी हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बता दें पाकिस्तान टीम को पहला झटका लग चुका है, पाक कप्तान बाबर आज़म पवेलियन लौट गए हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने किया कमाल

मैच की शुरुआत के साथ ही पाकिस्तान टीम को पहला झटका लग चुका है, पाक कप्तान बाबर आज़म पवेलियन लौट गए हैं. बाबर को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया है, दरअसल पाक कप्तान बाबर आज़म पुल शॉट खेलने के चक्कर में अर्शदीप सिंह को कैच दे बैठे. तीन ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुक्सान पर 19 रन है. रिजवान तीन और फखर जमां चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

काली पट्टी पहनकर मैदान में आई पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया. इसमें कहा गया, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में आज अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलने वाली है, इस मैच में पाकिस्तान टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी. यह फैसला पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों को सपोर्ट करने के लिए किया गया है.’ मैच से एक दिन पहले बाबर आजम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर बात कही थी, बाढ़ पीड़ितों को लेकर दुआ की थी.

Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज