Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Asia Cup 2022: एशिया कप की मेजबानी करेगा UAE, श्रीलंका में होना था टूर्नामेंट, 27 अगस्त से होगी शुरुआत

Asia Cup 2022: एशिया कप की मेजबानी करेगा UAE, श्रीलंका में होना था टूर्नामेंट, 27 अगस्त से होगी शुरुआत

नई दिल्ली। कुछ महीनों बाद श्रीलंका में होने वाला एशिया कप (Asia Cup 2022) अब यूएई में शिफ्ट हो चुका है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI head Sourav Ganguly) ने गुरुवार को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद यह जानकारी दी। बीसीसीआई अध्यक्ष के अनुसार यूएई एकमात्र ऐसी जगह है, जहां टूर्नामेंट जारी रहने के […]

asia cup 2022
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2022 14:22:20 IST

नई दिल्ली। कुछ महीनों बाद श्रीलंका में होने वाला एशिया कप (Asia Cup 2022) अब यूएई में शिफ्ट हो चुका है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI head Sourav Ganguly) ने गुरुवार को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद यह जानकारी दी। बीसीसीआई अध्यक्ष के अनुसार यूएई एकमात्र ऐसी जगह है, जहां टूर्नामेंट जारी रहने के दौरान बारिश का खतरा नहीं रहेगा। यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 (टी-20) का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होना है।

श्रीलंका में होना था आयोजन

बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2022) का टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरु होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी श्रीलंका करने वाला था। इसी बीच श्रीलंका ने बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) से कहा है कि वो फिलहाल एशिया कप (Asia Cup 2022) की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने इसके पीछे श्रीलंका ने देश के आर्थिक और राजनीतिक संकट का हवाला दिया गया है। गौरतलब है कि देश में आर्थिक संकट के चलते हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन को भी टाल दिया था।

अब 6 टीमों की मेजबानी करेगा UAE

दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, ‘श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने सूचना दी है कि उनका देश वर्तमान में राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच घिरा हुआ है। फॉरेन एक्सचेंज जैसी चीजों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में 6 टीमों के इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के लिए यहां पर सही स्थिति नहीं है।

एशियन क्रिकेट कांउसिल के अधिकारी ने बताया कि श्रीलंका क्रिकेट इस टूर्नामेंट को यूएई और अन्य किसी भी देश में आयोजित करने के लिए सहमत गई थी। इसी के बाद अगले कुछ दिनों में एशिया कप की मेजबानी UAE को सौंप दी गई। जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी।

 वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से भारत की रोमांचक जीत, शतक से चुके धवन

दिग्गज क्रिकेटर मैकुलम ने स्टोक्स के रिटायरमेंट का किया समर्थन, बोले- उन्होंने लिया सही फैसला