Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Asia Cup W: एशिया कप खेलने श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, 19 जुलाई को पाकिस्तान से होगा मैच

Asia Cup W: एशिया कप खेलने श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, 19 जुलाई को पाकिस्तान से होगा मैच

Asia Cup W: एशिया कप के इतिहास में महिला क्रिकेट टीम ने अबतक 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. अब टीम इंडिया एकबार फिर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है और श्रीलंका में दस्तक दे चुकी है. भारतीय टीम के पहुंचने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की एयरपोर्ट से निकलते हुए तस्वीरें […]

asia cup 2024
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2024 16:38:39 IST

Asia Cup W: एशिया कप के इतिहास में महिला क्रिकेट टीम ने अबतक 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. अब टीम इंडिया एकबार फिर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है और श्रीलंका में दस्तक दे चुकी है. भारतीय टीम के पहुंचने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की एयरपोर्ट से निकलते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच 19 जुलाई को दाम्बुला में खेला जाएगा. टीम इंडिया की हालिया फॉर्म बेहद शानदार रही है. ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम आसानी से एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटा देगी.


हरमनप्रीत कौर संभालेंगी टीम की कमान

टी20 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी और स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. हरमन की कप्तानी में भारतीय टीम ने भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम को चारो खाने चित कर दिया था और टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था.

एशिया कप के सहारे, विश्व कप की तैयारी

टीम इंडिया का पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान, 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ होगा. भारत एशिया कप टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैम्पियन है और कुल 7 बार टाईटल अपने नाम किया है. इसी साल अक्टूबर में होने वाला महिला टी20 विश्व कप को देखते हुए, टीम इंडिया एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने की तैयारी में होगी. टी20 विश्वकप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा.

टीम इंडिया स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह.

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या से गंभीर को है दिक्कत? सूर्य कुमार को बनाएंगे कप्तान

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर की घर में घुसकर परिवार के सामने ही हमलावर ने कर दी हत्या