Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Asian Games 2023: भारत की नजरें पदकों के शतक पर, अंतिम पंघाल क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Asian Games 2023: भारत की नजरें पदकों के शतक पर, अंतिम पंघाल क्वार्टर फाइनल में पहुंची

Asian Games 2023: चीन में हो रही 19वें एशियन गेम्स में भारत ने 70 से अधिक पदक हासिल कर चुका है. अब टीम की कोशिश है कि इस संख्या को 100 के पार पहुंचाना है. भारतीय दल को पदकों के शतक तक पहुंचने में कुछ ही पदकों की जरुरत है। जैस्मिना इम्मेवा को 11-0 से […]

Asian Games 2023
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2023 11:21:13 IST

Asian Games 2023: चीन में हो रही 19वें एशियन गेम्स में भारत ने 70 से अधिक पदक हासिल कर चुका है. अब टीम की कोशिश है कि इस संख्या को 100 के पार पहुंचाना है. भारतीय दल को पदकों के शतक तक पहुंचने में कुछ ही पदकों की जरुरत है।

जैस्मिना इम्मेवा को 11-0 से हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

भारत की अंतिम पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने महिलाओं के फ्रीस्टली 53 किग्रा मुकाबले में उज्बेकिस्तान की जैस्मिना इम्मेवा को 11-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है।

तीरंदाजी में भारत को मिला एक और स्वर्ण पदक

भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को 230-229 से हराकर आज यानी 5 अक्टूबर को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल की शुरुआत में स्कोर बराबर होने की वजह से भारत ने पहला शॉट लेने का फायदा उठाया और 230 अंक तक पहुंच गया। चीनी ताइपे को अपने अंतिम 3 शॉट्स में परफेक्ट 30 की जरूरत थी लेकिन वह 29 ही बना सका, जिससे चीनी ताइपे को हार का सामना करना पड़ा।

कुश्ती में पुरुषों ने किया निराश

नरिंदर चीमा पुरुषों के ग्रीको रोमन 97 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सेयोल ली से 1-3 से हार गए. नवीन पुरुषों के ग्रीको रोमन 130 किग्रा क्वार्टर फाइनल में चीन के मेंग लिंग्ज़े से 3-0 से आज हार गए.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन