Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Asian Games 2023: फाइनल पहुंची भारतीय हॉकी टीम, सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 5-3 से मात

Asian Games 2023: फाइनल पहुंची भारतीय हॉकी टीम, सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 5-3 से मात

नई दिल्ली: चीन के हांगझोउ में हो रहे एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फानइल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से करारी शिकस्त दी है. बता दें कि मैच की शुरुआत से अंत तक भारतीय टीम कोरिया पर पूरी तरह […]

(एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम)
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2023 16:36:45 IST

नई दिल्ली: चीन के हांगझोउ में हो रहे एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फानइल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से करारी शिकस्त दी है. बता दें कि मैच की शुरुआत से अंत तक भारतीय टीम कोरिया पर पूरी तरह से हावी रही. अब टीम की नजर सोने के तमगे पर है.

सेमीफाइनल पहुंची महिला कबड्डी टीम

वहीं, भारत की महिला कबड्डी टीम का एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है. महिला कबड्डी टीम ने आज थाईलैंड को 54-22 के अंतर से रौंद दिया है. इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइल का टिकट कटा लिया है.

आखिरी बार 2014 में जीता था गोल्ड मेडल

बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई किया था. इसके बाद इंडोनेशिया के जकार्ता में साल 2018 में हुए एशियाई खेलों में भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था.